Flipkart और Amazon का शानदार Offer! iPhone 12 को खरीदें बेहद सस्ते में, डिस्काउंट देख खुली रह जाएंगी आंखें

फ्लिपकार्ट पर भारत में Apple iPhone 12 की कीमत 53,999 रुपए जो पिछले आधिकारिक कीमत 65,900 रुपए से काफी कम है। कीमत में यूजर्स को 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

टेक डेस्क. Apple ने सितंबर 2021 में iPhone 13 सीरीज़ की घोषणा की। लॉन्च के तुरंत बाद, पुराने iPhone मॉडल जैसे iPhone 12 सीरीज़, iPhone 11, आदि को भारत में कीमतों में कटौती मिली। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर वैनिला एप्पल आईफोन 12 की कीमत घटाकर 65,900 रुपए कर दी है। भारत में iPhone 11 की कीमत को भी आधिकारिक तौर पर घटाकर 54,900 रुपए कर दिया गया था। iPhone 12 और iPhone 11 Amazon और Flipkart पर रियायती कीमत पर उपलब्ध हैं। आइए एक नजर डालते हैं Apple iPhone 12, 12 mini, iPhone 11 की भारत में कीमत, ऑफर्स आदि पर।

Amazon और Flipkart पर Apple iPhone 12 की कीमत में कटौती

Latest Videos

फ्लिपकार्ट पर भारत में Apple iPhone 12 की कीमत 53,999 रुपए जो पिछले आधिकारिक कीमत 65,900 रुपए से काफी कम है। कीमत में यूजर्स को 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। दूसरी ओर, 128GB वैरिएंट 64,999 रुपए में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 12 मिनी भी डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध है। कॉम्पैक्ट iPhone का 64GB वैरिएंट 40,999 रुपए में उपलब्ध है। यह व्हाइट, ब्लू, ब्लैक समेत कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जो लोग अधिक स्टोरेज चाहते हैं वे 128GB वैरिएंट का विकल्प चुन सकते हैं, जो फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपए में उपलब्ध है।

iPhone 11 पर भी मिल रही बंपर छूट

वैनिला आईफोन 12 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन है। दोनों फोन में पीछे की तरफ 12MP का डुअल कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में Apple A14 बायोनिक चीप दिया गया है और यह iOS 15 ससपोर्ट के साथ आता है।iPhone 11 Amazon पर रियायती कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहक थोड़े पुराने आईफोन को 49,990 रुपए में खरीद सकते हैं। कीमत में यूजर्स को 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अमेज़न पर 54,999 रुपए में खरीदने के लिए 128GB वैरिएंट भी उपलब्ध है। यदि आप नया iPhone चाहते हैं, तो iPhone 13 बेस 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है। 13 Mini भी है जिसकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपए है।

ये भी पढ़ें- 

Samsung TV Day Sale: घर ले जाइए स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Tab A7 बिल्कुल फ्री, जल्दी करें ऑफर खत्म न हो जाए

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स

इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt Ninja स्मार्टवॉच, पानी में भी नही होगी खराब, एक चार्ज में चलेगी 7 दिन

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल