मात्र 919 रुपए में घर ले जा सकते हैं 10 हजार रुपए वाले ये छोटे फ्रिज, Flipkart दे रहा है बम्पर ऑफर

Flipkart Big Diwali Sale 23 अक्टूबर तक चलने वाली है। इस सेल में आप स्मॉल साइज रेफ्रिजरेटर खरीद सकते हैं वो भी शानदार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ। इस खबर में विस्तार से जानिए छोटे फ्रिज पर बेस्ट डील्स के बारे में...

टेक न्यूज. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने लिए कोई नया छोटा फ्रिज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इन दिनों फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) चल रही है जो 23 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में Godrej 30 L, Lifelong 4 L और Midea 45 L जैसे रेफ्रिजरेटर्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यहां ग्राहक न सिर्फ फ्रिज पर कीमत में कटौती कर सकते हैं बल्कि बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर की बदौलत इन्हे अधिक से अधिक सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। यहां जानिए छोटे फ्रिज पर बेस्ट डील्स के बारे में...

Lifelong 4 L Thermoelectric Cooling Single Door Refrigerator: इस सेल में लाइफलॉन्ग के 4 लीटर थर्मोइलेक्ट्रिक कूलिंग सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत 9,999 रुपए है, लेकिन 60% डिस्काउंट के बाद यह आपको 3,999 रुपए का पड़ेगा। वहीं अगर बैंक ऑफर्स की बात की जाए तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर ग्राहकों को 5% तक डिस्काउंट और मिलेगा। वहीं अगर आप कोई पुराना फ्रिज एक्सचेंज कर रहे हैं तो उसमें आपको 3,080 रुपए तक की बचत और हो सकती है। ऐसे में कुल मिलाकर इस फ्रिज की कीमत 919 रुपए हो जाएगी। वैसे आपको बता दें कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ तभी मिलता है जब आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाला रेफ्रिजरेटर उसके अनुकूल होता है।

Latest Videos

Midea 45 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator: सेल में 10 हजार रुपए की कीमत वाला मीडिआ का 45 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार रेफ्रिजरेटर 30% डिस्काउंट में मिल रहा है। डिस्काउंट लगने के बाद इसकी कीमत 7,690 रुपए हो जाएगी। वहीं आप अगर Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करेंगे तो उस पर आपको 5 प्रतिशत तक डिस्काउंट और मिलेगा। ्एक्सचेंज ऑफर के लिए पुराना फ्रिज एक्सचेंज करने पर इसकी कीमत 4,500 रुपए तक और कम हो सकती है।

Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution: इसी तरह इस सेल में Godrej का 30 लीट क्यूब पर्सनल कूलिंग सॉल्यूशन फ्रिज 12 प्रतिशत छूट के बाद 7,190 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी असली कीमत 8,250 रुपए है। बैंक ऑफर के लिए Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर इस पर 5 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं एक्सचेंज ऑफर के लिए पुराना या मौजूदा फ्रिज एक्सचेंज करने पर 4,500 रुपए तक की छूट भी पा सकते हैं।

इन ऑफर्स के बारे में भी जानें...

Amazon Great Indian Festival Sale में 23 अक्टूबर तक मात्र 17,499 में खरीद सकते हैं OnePlus का यह 5G कैमरा फोन

Digital Gold on Dhanteras: इस धनतेरस सिर्फ 1 रुपए में इन तीन एप से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड, जानिए कैसे

Diwali Discount Offers: दिवाली पर है कार लेने का प्लान तो यहां जानिए किन 10 कारों पर मिल रहे बढ़िया डिस्काउंट

JioFiber Double Festival Bonanza offer: नए कनेक्शन पर 100% वैल्यूबैक के साथ पाएं 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलेडिटी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |