Flipkart Sale: iPhone 12 पर मिल रहा 13 हजार रुपए का बंपर छूट, साथ में मिलेगा Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन

Published : Jan 30, 2022, 10:34 AM IST
Flipkart Sale: iPhone 12 पर मिल रहा 13 हजार रुपए का बंपर छूट, साथ में मिलेगा Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन

सार

 iPhone 12 खरीदारों को ओपन बॉक्स डिलीवरी का विकल्प मिलेगा, जिसमें यूजर यह जांच सकते हैं कि उन्हें iPhone 12 मिला है या नहीं।

टेक डेस्क. अगर आप iPhone 12 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। फ्लिपकार्ट iPhone 12 को 52,999 रुपए से कम में बेच रहा है। आईफोन 12 की कीमत 65,900 रुपए से कम है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ, फ्लिपकार्ट फोन के साथ 249 रुपए की Free Gaana Plus Subscription सहित एक दर्जन से भी ज्यादा ऑफर दे रहा है। डील को और अच्छा बनाने के लिए, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और कीमत कम कर सकते हैं।

iPhone 12 पर मिल रहा अच्छा डिस्काउंट

iPhone 12 64GB, जिसकी मूल कीमत 65,999 रुपए है। फिलहाल 52,999 रुपए में उपलब्ध है। खरीदार सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए की छूट पा सकते हैं। अगर आपके पास ट्रेड-इन करने के लिए पुराना फोन है तो आप 15,850 रुपए तक पा सकते हैं। इससे कीमत और कम होकर 36,149 रुपए हो जाएगी। ऑफर्स 128GB और 256GB वैरिएंट पर भी लागू हैं, जो फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपए और 74,999 रुपए में लिस्टेड हैं। iPhone 12 खरीदारों को ओपन बॉक्स डिलीवरी का विकल्प मिलेगा, जिसमें यूजर यह जांच सकते हैं कि उन्हें iPhone 12 मिला है या नहीं।

iPhone 13 पर मिल रहा अच्छा डिस्काउंट

ऑफर में iPhone 13 भी है लेकिन ऐसे कई कारण हैं जो iPhone 12 को एक बेहतरीन पिक बनाते हैं। IPhone 12 और iPhone 13 के डिज़ाइन में कोई बड़ा अंतर नहीं है। iPhone 12 कैमरा  में कैमरा सेंसर हैं जो लंबा स्थित हैं, लेकिन iPhone 13 में, जो समान डिज़ाइन के साथ आता है, कैमरा सेंसर तिरछे रखे गए हैं। Apple ने कहा है कि नया iPhone एक छोटा डिस्प्ले पैक करता है जो कि iPhone 12 पर हमने जो देखा उससे लगभग 20 प्रतिशत छोटा है। iPhone 12 और iPhone 13 की कीमत में बहुत बड़ा अंतर है। iPhone 13 शुरू होता है 128GB के लिए 79,900 रुपए, जो कि नया बेस वेरिएंट है। 256GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है, टॉप मॉडल 512GB मॉडल की कीमत 109,900 रुपए है।

ये भी पढ़ें- 

अब Youtube Short में जुड़ेगा Voiceover Feature, जानिए कैसे करेगा काम

इंडिया में लॉन्च हुई Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच, 10 दिन का मिलेगा बैटरी बैकअप

Messenger में जुड़े दो बड़े फीचर, चैट सेफ रहेगी, चोरी चुपके Chat की स्क्रीनशॉट लेना महंगा पड़ेगा

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स