रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क ने देश के उन शहरों में धमाल मचा रखा है, जहां बीते 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये सर्विस शुरू की। दिल्ली भी उन 13 शहरों में एक है, जहां यह सर्विस पहले चरण में शुरू हुई है।
टेक न्यूज। रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क (Reliance Jio 5G Network) ने दिल्ली में करीब 600 एमबीपीएस की रिकॉर्ड एवरेज स्पीड दर्ज की है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एप्पल आईफोन यूजर्स, जिनके पास 5जी इनबिल्ट मोबाइल फोन है, के डिवाइस में यह सबसे अच्छा काम कर रहा है। यह स्पीड टेस्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट ऊकला (Ookla) ने तैयार की है। कंपनी ने भारत के 5जी लॉन्च हो चुके चुनिंदा शहरों में शुरुआती प्रदर्शन को दिखाते हुए 5जी सक्षम मोबाइल फोन की संख्या में वृद्धि का संकेत दिया है और इसी आधार पर यह इंटेलिजेंस रिपोर्ट तैयार की है।
कंपनी ने उन चार शहरों में एवरेज 5जी डाउनलोड स्पीड के मुकाबले जहां जियो और एयरटेल ने अपने दोनों नेटवर्क बनाए हैं। दिल्ली में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड करीब दो सौ एमबीपीएस तक पहुंच गई, जबकि जियो ने करीब 600 एमबीपीएस का रिकॉर्ड ब्रेक किया। कोलकाता में ऑपरेटरों की औसत डाउनलोड स्पीड जून के बाद से सबसे अधिक अलग है। एयरटेल की एवरेज स्पीड जहां 33.83 एमबीपीएस है। वहीं, जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड 482.02 एमबीपीएस है।
शुरुआती रिपोर्ट पर बहुत भरोसा करने की जरूरत नहीं
वहीं, नए 5G रिजल्ट दिखाते हैं कि 5G स्पीड भारत के मौजूदा नेटवर्क की तुलना में कहीं बेहतर है, जबकि हमें इन शुरुआती रिजल्ट को सावधानी के साथ देखने की आवश्यकता है। 5G डिवाइस पहले से ही दिखा रहे हैं कि वे बहुत तेज स्पीड प्राप्त कर सकते है। बता दें कि जिन शहरों में यह सर्विस शुरू हो गई है, उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास, अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शहर शामिल हैं। यहां आज से ही 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी की शुरुआत बीते 1 अक्टूबर से हो चुकी है। भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने इस सर्विस को शुरू कर दिया है।
वाराणसी में जियो को टक्कर दे रहा एयरटेल
वहीं, Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, जून के बाद मुंबई में एयरटेल की एवरेज डाउनलोड स्पीड 271.07 एमबीपीएस तक पहुंच गई है, जबकि जियो की डाउनलोड एवरेज स्पीड 515.38 एपबीपीएस तक पहुंच गई है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में जून महीने के बाद से एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 485.22 एमबीपीएस तक पहुंच गई है, जबकि रिलायंस जियो की डाउननलोड स्पीड 516.57 एमबीपीएस तक पहुंच गई है। Ookla के हाल ही में किए गए उपभोक्ता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 89 प्रतिशत भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स 5G में अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं।
5G यूज करने पर मोबाइल के बैटरी की खपत बढ़ेगी, बचाने के लिए अपना सकते हैं ये ट्रिक्स