Meta के बाद अब Amazon में छंटनी: 9 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान, टेक उद्योग में भयानक मंदी, दिग्गज कंपनियों में जा रही नौकरियां

कंपनी अपने संचालन व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और आर्थिक अनिश्चितताओं को मैनेज करने के लिए नौकरियों से निकालने का फैसला लिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 20, 2023 6:20 PM IST / Updated: Mar 20 2023, 11:52 PM IST

Amazon.com Inc layoff announcement: मेटा के बाद अब अमेजन ने छंटनी का ऐलान किया है। Amazon.com Inc ने सोमवार को कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों में 9,000 और कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। कंपनी अपने संचालन व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और आर्थिक अनिश्चितताओं को मैनेज करने के लिए नौकरियों से निकालने का फैसला लिया है। पिछले हफ्ते फेसबुक-पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स ने कहा कि वह इस साल 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा। पहले दौर में मेटा ने 11 हजार नौकरियां खत्म की थी।

9 प्रतिशत कार्यबल में कटौती, शेयर्स में दो प्रतिशत गिरावट

Latest Videos

बड़े पैमाने पर जॉब्स देने वाली अमेजन ने हाल के महीनों में 27 हजार से अधिक पदों को खत्म किया है जोकि कंपनी के कॉरपोरेट कार्यबल 300000 का करीब 9 प्रतिशत है। नवीनतम स्लैशिंग अमेज़ॅन के अत्यधिक लाभदायक क्लाउड और विज्ञापन डिवीजनों पर केंद्रित है। अमेजन की स्ट्रीमिंग यूनिट ट्वीच के अलावा ई-कॉमर्स और ह्यूमन रिसोर्स संगठनों पर इस बार कटौती सबसे अधिक है। अमेज़ॅन इस अप्रैल तक यह सारी छंटनी कर देगा। उधर, इस छंटनी के ऐलान के बाद अमेज़न का शेयर 2% गिर गया है।

टेक उद्योग में भारी पैमाने पर छंटनी का दौर

लेऑफ ट्रैकिंग साइट layoffs.fyi के अनुसार, टेक उद्योग ने 2022 की शुरुआत से लगभग 290,000 कर्मचारी थे। इनमें से 40 प्रतिशत इस साल आ रहे हैं। बता दें कि बढ़ती ब्याज दरों के कारण आर्थिक मंदी की चिंताओं ने पूरे कॉर्पोरेट अमेरिका में बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की है। गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर Amazon.com और Microsoft सहित बड़ी टेक फर्मों तक इस कटौती में शामिल हुए हैं। माइक्रोसाफ्ट कॉर्प और अल्फाबेट इंक सहित बड़ी कंपनियों ने चौका देने वाली संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है।

मेटा ने भी किया है छंटनी का ऐलान

बीते दिनों मेटा ने भी भारी पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया था। फेसबुक पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह इस साल 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा। दुनिया की जानी मानी कंपनी मेटा ने नवंबर 2022 में अपने कर्मचारियों की संख्या में 11,000 की कमी की है। यह फेसबुक यानी मेटा के 18 साल के इतिहास में पहली बार बड़े पैमाने पर की गई छंटनी थी। 2022 के अंत तक इसकी कर्मचारियों की संख्या 86,482 थी, जो एक साल पहले की तुलना में 20% अधिक है। मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को नौकरियों के छूटने के लिए पहले से तैयार रहने की चेतावनी दी है। जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा कि मुझे लगता है कि हमें खुद को इस संभावना के लिए तैयार करना चाहिए क्योंकि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक जारी रहेगी। जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा प्रबंधन की लेवल्स को खत्म करेगा। 

यह भी पढ़िए: 

मोदी और जापानी पीएम ने चटखारे लेकर खाई पानीपुरी, बनाई लस्सी, साथ में आम पन्ना का लुत्फ उठाया-देखें 10 BEST PHOTOS

इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे: खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत 125वें पायदान पर, पड़ोसी देशों की स्थिति हमसे बेहतर, सबसे दु:खी देशों की देखिए लिस्ट...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन