
iPhone 16 Discount : आईफोन लेने का सपना देख रहे हैं? तो अब इसे हकीकत बनाने का टाइम आ गया है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर चल रही जबरदस्त सेल में आईफोन 16 (128GB, Black) की कीमत 79,900 रुपए से घटकर सीधे 69,999 रुपए हो गई है। इतना ही नहीं अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 45,150 रुपए तक का बंपर फायदा भी मिल सकता है। फोन पर कैशबैक-बोनस भी आपके खाते में आ सकता है। मतलब आईफोन का लेटेस्ट फोन आपको 24 हजार रुपए से भी सस्ता पड़ सकता है। ऐसा तगड़ा ऑफर शायद ही पहले कभी देखा होगा। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं इस फोन पर सारे ऑफर्स कैसे पा सकते हैं?
iPhone 16 को Apple ने पहले 79,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अब इसका 128GB ब्लैक वैरिएंट 69,999 रुपए में उपलब्ध है। यानी बिना किसी खास ऑफर या एक्सचेंज डील के आपको 9,901 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट आपको पुराने स्मार्टफोन पर धांसू एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। कुछ चुनिंदा डिवाइसेज पर आपको 45,150 रुपए तक का एक्सचेंज बेनिफिट्स मिल सकता है। हालांकि यह डिवाइस की कंडीशन और आपके पिनकोड पर डिपेंड करेगा। इस बात का ध्यान रखें कि पुराने आईफोन मॉडल्स या फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन्स देने पर ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिलती है।
अगर आपके पास एक्सिस बैंक यूपीआई (Axis Bank UPI) है, तो आपको 500 रुपए का कैशबैक भी मिल सकता है। SuperMoney से पेमेंट करके बोनस पा सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) से पेमेंट करने पर मिलेगा 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। अगर आप फुल ऑफर (9,901+45,150+500+5% कैशबैक) पा लेते हैं तो यह फोन आपको 24,000 रुपए से भी ज्यादा सस्ते में पड़ सकता है।
डिस्प्ले- 6.1 इंच Super Retina XDR OLED, HDR सपोर्ट, 2000 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसर- A18 चिप, 6 core CPU, 5 core GPU, 16-core Neural Engine
कैमरा- 48MP मेन + 12MP अल्ट्रा वाइड, 12MP सेल्फी कैमरा
बैटरी- 22 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 25W फास्ट चार्जिंग, MagSafe सपोर्ट
डिजाइन- IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ, USB-C पोर्ट
कनेक्टिविटी- Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, 5G
एक्स्ट्रा- नया एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन