Electric Kettle मात्र 700 रुपए में ! अमेजन पर मिल रहा 54% तक डिस्काउंट

Published : Sep 04, 2025, 06:41 PM IST
Electric Kettle

सार

अमेजन पर इस वक्त पिजन, प्रेस्टीज और मिल्टन की इलेक्ट्रिक कैटल्स 53% से ज्यादा डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। सिर्फ ₹579 से शुरू होने वाली इन डील्स में आप बेहतरीन फीचर्स वाली कैटल घर या हॉस्टल के लिए खरीद सकते हैं।

Electric Kettle Price: चाय से मैगी बनाने के लिए इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। यदि आप भी हॉस्टल या फ्लैट में रहते हैं और ऐसा ही प्रोडक्ट तलाश रहे हैं तो अमेजन विजिट कर सकते हैं। इस वक्त अमेजन पर ब्रांडेड कंपनियों की कैटल आधे दाम पर उपलब्ध हैं, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है। चलिए जानते हैं उन 3 डील्स के बारे में जिसके के लिए 700 रुपए से ज्यादा नहीं खर्च करना पड़ेगा।

Pigeon Electric Kettle

पिजन कंपनी की 1.5 लीटर की इलेक्ट्रिक कैटल आप अमेजन से 1,245 रुपए की बजाय 53% डिस्काउंट के साथ ₹579 में खरीद सकते हैं। खास ये अभी तक की लिमिटेड डील है। अमेजन यूजर्स ने इस प्रोडक्ट को 4.0 स्टार रेटिंग दी है। खासियत की बात करें तो ये ऑटोमेटिक शट-ऑफ, इंडिकेटर लाइट, पोर्टेबल डिजाइन फीचर्स संग आता है। इसे स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक पर तैयार किया गया है, जिसे चुना जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 30 हजार के अंदर AC खरीदने का मौका ! फ्लिपकार्ट पर 51% तक मिल रहा डिस्काउंट

Prestige Electric Kettle

प्रेस्टीज देश की जानी-मानी कंपनी है। इस वक्त 1.5 लीटर इलेक्ट्रिक कैटल 1,445 रुपए की असल कीमत की बजाय 54% ऑफर के साथ ₹669 में ऑर्डर कर सकते हैं। ये एलीगेंट डिजाइन, कूल टच हैंडल एंड लिड, ऑटोमैटिक कटऑफ और सिंगल टच लिड लॉकिंग के साथ आती है। आप इसे सिल्वर कलर में चुन सकते हैं और अधिक ज्यादा जानकारी के लिए मुख्य साइट एक्सप्लोर करें।

ये भी पढ़ें- Amazon या Flipkart? सेल के दौरान कहां से खरीदें आईफोन, जानें यहां

Milton Electric Kettle

1,499 की कीमत वाली वाली मिल्टन इलेक्ट्रिक कैटल अमेजन पर 53 प्रतिशत की छूट के साथ 699 रुपए में उपलब्ध है। ये 1500 वाट, ऑटो कटऑफ, कूल टच हैंडल और सिंगल टच लिड लॉक के साथ आती है। आप इसे घर ऑफिस और ट्रैवल कहीं के लिए चुन सकते हैं। इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है। यहां देखें प्रोडक्ट की पूरी जानकारी। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट जरूर विजिट करें और ऑफर्स से जुड़ी जानकारी रखें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच