
iPhone 17 Launch: एपल ने यूजर्स का इंतजार खत्म करते हुए iPhone 17 Series को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। सीरीज के तहत कुल चार फोन iPhone 17, iPhone17 pro, iPhone 17 pro max और iPhone 17 Air लॉन्च किए गए हैं। सभी मॉडल्स में एडवांस फीचर्स, जबरदस्त प्रोसेसर और बैटरी दी गई है। ऐसे में आप भी आईफोन 17 की नई सीरीज में से नया मॉडल खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा किसे चुनें तो चलिए हम आपको बताते हैं जरूरत के हिसाब से आपके लिए कौन बढ़िया रहेगा।
लिस्ट में पहले नंबर पर iPhone 17 का नाम आता है। आप 256GB स्टोरेज वाले आईफोन 17 को 82,900 रुपए तो 512GB वाले वेरिएंट को 1,02,900 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन शानदार फीचर्स के साथ आता है।
क्यों चुनें ? अगर आप एक लाख के अंदर फ्लैगशिप फोन की तलाश कर रहे हैं तो फीचर्स, परफॉर्मेंस और प्राइस के हिसाब से iPhone 17 को चुन सकता है। यहां पर आपको बिना ज्यादा खर्च किए ProMotion डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिल रहा है।
एपल की न्यू सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन iPhone 17 Pro Max है, जो पावरफुल फीचर्स और दमदार डिस्प्ले के साथ आता है।
क्यों खरीदें? iphone 17 Pro Max सीरीज का सबसे ताकतवर फोन है, जो अभी तक की सबसे बेहतरीन 5,088mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम बॉडी और वेंपर चेंबर कूलिंग है, जो परफॉर्मेंस को पिछली आईफोन के मुकाबले 40 फीसदी तक बेहतर बनाता है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं या फिर दमदार फीचर्स का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर आईफोन 17 का नाम आता है। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके अनुसार कीमत अलग-अलग है।
क्यों खरीदें ? ये फोन लगभग समान फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, ये साइज में Pro Max के मुकाबले थोड़ा छोटा है। इसमें कई सारे प्रोफेशनल वीडियो टूल्स जैसे ProRes RAW और Apple Log 2 भी दिए गए हैं। अगर आप ज्यादा बड़ा फोन नहीं पसंद करते हैं या फिर प्रोफेशनल फीचर्स चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।
इस बार यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए एपल ने नया मॉडल iphone 17 Air भी लॉन्च किया है, ये भी कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें EMI ऑप्शन और ऑफर्स
क्यों खरीदें- iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है। इसमें ट्रिपल की बजाय केवल 48MP का वन कैमरा सेटअप है, इसके अलावा इसकी बैटरी लाइफ भी प्रो मॉडल के मुकाबले है। ये फोन उन लोगों के लिए बेस्ट है, फीचर्स और कैमरे से ज्यादा स्लिम फोन चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- आईफोन-17 हुआ लॉन्च, अब तक का सबसे पतला आईफोन,जानिए कीमत और खासियतें