iPhone 17 Pro Max से बढ़िया iPhone 17? जानें कौन रहेगा बेस्ट डील

Published : Sep 10, 2025, 11:04 AM IST
iPhone 17 series

सार

iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी गई है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हैं। जानिए इनके प्राइस, फीचर्स और आपके लिए कौन सा मॉडल रहेगा बेस्ट।

iPhone 17 Launch:  एपल ने यूजर्स का इंतजार खत्म करते हुए iPhone 17 Series को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। सीरीज के तहत कुल चार फोन iPhone 17, iPhone17 pro, iPhone 17 pro max और iPhone 17 Air लॉन्च किए गए हैं। सभी मॉडल्स में एडवांस फीचर्स, जबरदस्त प्रोसेसर और बैटरी दी गई है। ऐसे में आप भी आईफोन 17 की नई सीरीज में से नया मॉडल खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं  आ रहा किसे चुनें तो चलिए हम आपको बताते हैं जरूरत के हिसाब से आपके लिए कौन बढ़िया रहेगा।

iPhone 17 Price & Features

लिस्ट में पहले नंबर पर iPhone 17 का नाम आता है। आप 256GB स्टोरेज वाले आईफोन 17 को 82,900 रुपए तो 512GB वाले वेरिएंट को 1,02,900 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन शानदार फीचर्स के साथ आता है।

खासियत-

  • 6.3 इंच का Promotion डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 3000 निट्स ब्राइटनेस
  • ड्यूल 48MP कैमरा सेटअप
  • 18MP फ्रंट कैमरा
  • 2x ऑप्टिकल जूम
  • 256GB बेस्ट स्टोरेज
  • Ceramic Shield 2 स्क्रैच रेजिस्टेंट
  • A19 chip प्रोसेसर
  • 3,692mAh की बैटरी
  • 25W MagSafe चार्जिंग

क्यों चुनें ?  अगर आप एक लाख के अंदर फ्लैगशिप फोन की तलाश कर रहे हैं तो फीचर्स, परफॉर्मेंस और प्राइस के हिसाब से iPhone 17 को चुन सकता है। यहां पर आपको बिना ज्यादा खर्च किए ProMotion डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिल रहा है।

iPhone 17 Pro Max Price

एपल की न्यू सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन iPhone 17 Pro Max है, जो पावरफुल फीचर्स और दमदार डिस्प्ले के साथ आता है।

  • iPhone 17 Pro Max 256GB-  ₹1,49,900
  • iPhone 17 Pro Max 512GB-  ₹1,69,900
  • iPhone 17 Pro Max 1TB-   ₹1,89,900

iPhone 17 Pro Max Specifications

  • 6.9 इंच OLED स्क्रीन
  • 120Hz  रिफ्रेश रेट
  • A19 Pro chip
  • 12GB रैम स्टोरेज
  • 18MP सेल्फी कैमरा
  • 48MP+48MP+48MP बैक कैमरा
  • 8x जूम क्वालिटी
  • 5,088mAh की दमदार बैटरी

क्यों खरीदें?   iphone 17 Pro Max सीरीज का सबसे ताकतवर फोन है, जो अभी तक की सबसे बेहतरीन 5,088mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम बॉडी और वेंपर चेंबर कूलिंग है, जो परफॉर्मेंस को पिछली आईफोन के मुकाबले 40 फीसदी तक बेहतर बनाता है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं या फिर दमदार फीचर्स का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।

iPhone 17 Pro Price in India

लिस्ट में तीसरे नंबर पर आईफोन 17 का नाम आता है। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके अनुसार कीमत अलग-अलग है।

  • iphone 17 Pro 256GB- ₹1,34,900
  • iphone 17 Pro 512GB- ₹1,34,900
  • iphone 17 Pro 1TB- ₹1,74,900

iPhone 17 Pro Features

  • 6.3 इंच OLED डिस्प्ले
  • 120hz ProMotion रिफ्रेश रेट
  • 3000 निट्स ब्राइटनेस
  • एल्युमिनियम बॉडी
  • A19 Pro चिप
  • 12GB रैम
  • 18MP सेल्फी कैमरा
  • 48MP+48MP+48MP रियर कैमरा विद 8x जूम
  • 4,252mAh बैटरी
  • 25W MagSafe चार्जिंग
  • Vapor चैंबर कूलिंग

क्यों खरीदें ? ये फोन लगभग समान फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, ये साइज में Pro Max के मुकाबले थोड़ा छोटा है। इसमें कई सारे प्रोफेशनल वीडियो टूल्स जैसे ProRes RAW और Apple Log 2 भी दिए गए हैं। अगर आप ज्यादा बड़ा फोन नहीं पसंद करते हैं या फिर प्रोफेशनल फीचर्स चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।

iphone 17 Air Price

इस बार यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए एपल ने नया मॉडल iphone 17 Air भी लॉन्च किया है, ये भी कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस है।

  • iphone 17 Air 256GB- ₹1,19,900
  • iphone 17 Air 512GB- ₹1,39,900
  • iphone 17 Air 1TB- ₹1,59,900

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें EMI ऑप्शन और ऑफर्स

iphone 17 Air Features

  • 6.5 इंच स्क्रीन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 3,000 निट्स ब्राइटनेस
  • टाइटेनियम फ्रेम बॉडी
  • 5.6mm थिकनेस
  • A19 Pro chip
  • 12GB रैम स्टोरेज
  • 18MP सेल्फी कैमरा
  • 48MP बैक कैमरा विद 2x जूम
  • 3,149mAh बैटरी
  • Apple C1X modem

क्यों खरीदें- iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है। इसमें ट्रिपल की बजाय केवल 48MP का वन कैमरा सेटअप है, इसके अलावा इसकी बैटरी लाइफ भी प्रो मॉडल के मुकाबले है। ये फोन उन लोगों के लिए बेस्ट है, फीचर्स और कैमरे से ज्यादा स्लिम फोन चाहते हैं।

किसे बनाएं अपना विकल्प ?

  • 1 लाख रुपए के अंदर आईफोन चाहिए तो फीचर्स और कीमत के बेस्ट कॉम्बिनेशन संग आने वाले iPhone 17 को चुन सकते हैं।
  • बेस्ट कैमरा और बैटरी की चाहत रखने वालों के लिए iPhone 17 Pro Max बेस्ट रहेगा।
  • कैमरे से ज्यादा स्टाइलिश स्लिम फोन चाहिए तो  iPhone Air चुनें।
  • छोटा साइज लेकर प्रोफेशनल फीचर्स की चाहत रखने वाले iPhone 17 Pro को चुन सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- आईफोन-17 हुआ लॉन्च, अब तक का सबसे पतला आईफोन,जानिए कीमत और खासियतें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच