Apple launch event: iPhone 17 Pro Max लॉन्च 9 सितंबर को होने जा रहा है। इस प्रीमियम मॉडल में 5000mAh बैटरी, A19 चिपसेट, 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और दमदार 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। कीमत भारत में लगभग ₹1,64,000 से शुरू हो सकती है।

iPhone 17 Pro Max का इंतजार कुछ घंटों में खत्म होने वाला है। Apple 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इसके तहत कुल चार मॉडल Phone 17, Phone 17 Pro, Phone 17 Air और प्रो मैक्स मॉडल पेश किए जाएंगे। अभी तक की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने डिजाइन से लेकर बैटरी में बड़े बदलाव किए हैं।

iPhone 17 सीरीज की बैटरी में बदलाव

एपल यूजर्स को हमेशा बैटरी से शिकायत रहती है, लेकिन इस बार इस समस्या का हल भी मिलने की उम्मीद है। आजकल मिड रेंज 15000-25000 रुपए में 5000mAH और 7000mAH की बैटरी देखने को मिल जाती है, हालांकि ये Optimization के मामले में कभी भी आईफोन के मात नहीं दे पाए। छोटी बैटरी के बावजूद हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक आईफोन दमदार परफॉर्मेंस देता है। इतना ही नहीं Android के मुकाबले आईफोन का बैकअप भी अच्छा रहता है। ऐसे में अगर बैटरी में बदलाव किया जाता है, ये आईफोन और भी बेहतरीन साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max: दमदार बैटरी या शानदार कैमरा ? इन अपग्रेड पर टिकी निगाहें

मॉडल के हिसाब से अलग-अलग बैटरी

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार एपल ने प्राइस और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग बैटरी रखी है।

  • iPhone 17 Air के सिम मॉडल 3,036 mAh तो eSIM वेरिएंट में 3,149mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • iPhone 17 Pro के सिम मॉडल में 3,988mAh बैटरी मिलेगी। बता दें कि iPhone 16 Pro में 3,582mAh बैटरी दी गई है। वहीं, eSIM वेरिएंट में 4252mAh बैटरी मिलने की संभावना है।
  • जहां तक बात प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max की करें, तो इसमें अभी तक का सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रो मैक्स मॉडल में 5000mAH की बैटरी ESIM मॉडल में मिलेगी। जबकि सिम मॉडल में 4,823mAh बैटरी होगी।

ये भी पढ़ें-iPhone 17 Launch: आईफोन 17 से लेकर वॉच सीरीज 11 तक, जानें आज क्या-क्या होगा लॉन्च

iPhone 17 Pro Max के फीचर्स

  • 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Ceramic Shield ग्लास प्रोटेक्शन
  • IP69 वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट 
  • Apple A19 चिप
  • 12GB रैम
  • थ्री सेटअप रियर कैमरा
  • 48MP वाइड कैमरा
  • 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
  • 48MP टेलीस्कोप लेंस विद 5X ऑप्टिकल जूम
  • 12MP फ्रंट कैमरा

iPhone 17 Pro Max की कीमत कितनी है?

आईफोन 17 प्रो मैक्स का प्राइस जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Pro Max मॉडल के 256GB वेरिएंट को इंडियन मार्केट में 1,64,000 से 1,69,000 की कीमत में उतारा जा सकता है।