iPhone 17 Launched: एप्पल ने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत थी अब तक का सबसे पतला आईफोन है। iPhone Air जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख रखी गई है।

iPhone 17 Launched: Apple ने अपना नया iPhone लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल पेश किए हैं, जिनमें पहला मॉडल iPhone 17 है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, लैवेंडर समेत 5 रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 Nits तक जाती है, जिससे डिस्प्ले और भी ज्यादा साफ और ब्राइट नजर आएगा। iPhone 17 की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन नए A19 प्रोसेसर पर काम करता है, जो इसे कंपनी का अब तक का सबसे ताकतवर बेस मॉडल बनाता है। लेटेस्ट प्रोसेसर की वजह से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दोनों बेहतर मिलेंगी।

दमदार फीचर्स वाला iPhone 17

इसमें Apple Intelligence का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा सेक्शन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें दोनों लेंस 48MP के हैं।

कैमरा में नए AI फीचर्स दिए गए हैं, जो ग्रुप सेल्फी लेते समय अपने-आप सही मोड पर स्विच कर देते हैं।

फ्रंट कैमरा में अब पहले से बेहतर स्टेबलाइजेशन मिलता है।

इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

फोन का बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

इसमें एक नया एक्शन बटन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 'नेपाल में हिंसा हृदयविदारक, शांति हमारे लिए महत्वपूर्ण', पीएम मोदी ने की ये अपील

नया AirPods 3 Pro भी लॉन्च किया

एप्पल ने इस इवेंट में नया AirPods 3 Pro भी लॉन्च किया है। इसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी और यह हार्ट रेट सेंसर वाला पहला वायरलेस ईयरबड है। साथ ही इसमें दुनिया का सबसे बेहतर इन-ईयर नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसकी कीमत ₹25,900 रखी गई है।

इसके अलावा एप्पल ने नई स्मार्टवॉच सीरीज भी पेश की है। इसमें Watch SE 3, Watch Series 11 और Watch Ultra 3 शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः ₹25,900, ₹46,900 और ₹89,900 है। सभी नए डिवाइस अपडेटेड OS26 पर चलेंगे। ग्राहक 12 सितंबर से iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग कर पाएंगे और 19 सितंबर से बिक्री शुरू होगी।