
OpenAI India office: ओपनएआई भारत में पकड़ मजबूत करने के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहा है। बीते दिनों इंडियन यूजर्स के लिए खास ChatGPT GO प्लान लॉन्च करने के बाद कंपनी ने भारत में पहला ऑफिस दिल्ली में खोलने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए लोकल टीम बनाई जा रही है, साथ ही सरकार से AI पॉलिसी पर बातचीत भी जल्द शुरू हो सकती है।
दुनियाभर में भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन और इंटरनेट बाजार है। यहां पर गूगल,मेटा के बाद नई AI कंपनियों में शुमार Perplexity अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। ऐसे में आगामी भविष्य को देखते हुए OpenAI भी भारत में पकड़ मजबूत करना चाहता है। कंपनी का कहना है कि दिल्ली में खुलने वाले ऑफिस के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टनर, सरकार, एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और अन्य सेक्टरों में संबंध मजबूत करने में कंपनी का फोकस रहेगा। साथ ही भारतीय यूजर्स के हिसाब से नए टूल्स और फीचर्स पर काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सिर्फ एक क्लिक में काम आसान, जानें Google Chrome के 7 जादुई शॉर्टकट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में OpenAI यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। यूजर्स के हिसाब से ओपन एआई के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है। पिछले साल के मुकाबले 2025 में 4 गुना ज्यादा यूजर बढ़े हैं। खास बात है कि ChatGPT का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा छात्र कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 399 से लेकर प्रीमियम तक, ChatGPT Go, Plus और Pro में क्या है खास?
इससे इतर बीते दिनों OpenAI ने यूजर्स को सरप्राइज देते हुए CHatGPT Free, CHatGPT Pro और CHatGPT Pro Plus से हटकर बिल्कुल नया ChatGPT GO प्लान लॉन्च किया। इस प्लान के लिए यूजर्स को 399 रुपए का भुगतान करना होगा। यहां पर लोगों को फ्री वर्जन के मुकाबले एडवांस फीचर्स और 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड की लिमिट मिलेगी।
ओपनएआई अमेरिकी कंपनी है। जिसके मुख्य ऑफिस कैलिफोर्निया और सैन फ्रांसिस्को में स्थित है।
ओपनएआई का प्रतिनिधित्व कोईन एक शख्स नहीं करता है। कंपनी की नींव रखने में कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अभी सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) CEO पद की कमान संभाल रहे हैं।