
Samsung Galaxy S25 Ultra की दुनिया दीवानी है। इस कैमरे के फीचर्स और कैमरा वाकई कमाल है लेकिन अब ट्रेंड के साथ ये फोन भी पुराना हो गया है। अच्छा और प्रीमियम फोन की तलाश है तो थोड़ा इंतजार और बनता है। दरअसल, आने वाले महीनों में सैमसंग जल्दा नया मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy S25 FE है। जो धमाकेदार फीचर्स नहीं बल्कि बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ आएगा।
भले ये फोन कब लॉन्च होगा, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन दावा किया जा रहा है। कंपनी दिवाली यानी अक्टूबर तक इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती हैं।
2025 में इस फोन को लाखों लोगों ने पसंद किया है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। जो लोग फोटोग्राफी पसंद करते हैं उनके लिए ये बढ़िया विकल्प है। ये 200mp कैमरा, 5000maH बैटरी, 16जीबी रेम और 6.8CM के एचडी डिस्प्ले संग आता है।
एक लाख की कीमत में आने वाला ये फोन भी हाई डिमांड पर रहा। खासियत देखें तो इसमें 6.7CM का डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा, 12 जीबी रैम, 256GB–512GB स्टोरेज के साथ 4,800mAh की बैटरी है।
इस फोन की कीमत 1,09,999 से शुरू होकर 1,21,999 रुपए तक जाती है। ये सैमसंग के सबसे पतले S25 मॉडल में शुमार है। इसमें भी 6.8CM की डिस्प्ले, 12 जीबी रैम संग 256GB–512GB का स्टोरेज दिया गया है।
80-93 हजार की रेंज में आने वाला ये फोन 6.2 डिस्प्ले, 12 जीबी रैम, 128GB–512GB स्टोरेज, 50 एमपी के ट्रिपल संग आता है। साथ में 4,000mAh की बैटरी, गेलेक्सी एआई संग Android v15 वर्जन देखने को मिलेगा।