iPhone 14 पर 42,000 की धमाकेदार छूट, मात्र 37,900 में खरीदें 79,990 वाला फोन

आईफोन 14 पर शानदार डील चल रही है। 79,990 वाला फोन आप सिर्फ 37,900 रुपए में खरीद सकते हैं। इसका मतलब आप आईफोन 14 पर 42 हजार रुपए की जबरदस्त छूट पा सकते हैं।

टेक डेस्क : iPhone 14 खरीदने का सपना है तो अब यह हकीकत में बदल सकता है। यूनिक फीचर्स और लुक की वजह से यूजर्स की दिल पर राज करने वाले आईफोन पर जबदस्त ऑफर्स चल रहा है। आईफोन पर छोटा-मोटा नहीं बल्कि 42 हजार रुपए तक की जबरदस्त छूट मिल रही है। यह बिल्लुक सच है। आप भी इस धमाकेदार छूट का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस जबरदस्त डील के बारें में...

अरे वाह ! इतनी बड़ी छूट

Latest Videos

पिछले साल सितंबर में एपल की तरफ से आईफोन 14 के 4 मॉडल पेश किए थे। iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, and iPhone 14 Pro Max वैरिएंट मार्केट में आए थे। आईफोन 14 के बेस मॉडल की कीमत 79,990 रुपए है। इन मॉडल को आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। आईफोन 14 के मॉडल पर जबरदस्त ऑफर एपल ऑथराइज्ड प्रीमियम पार्टनर ivenus पर मिल रहा है।

मात्र 37,900 रुपए में खरीदें iPhone 14

रिटेल सेलर ivenus की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वाले फोन की मार्केट प्राइस 79,900 रुपए में लिस्ट की गई है। कंपनी मॉडल पर 8,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो इससे पेमेंट करने पर 4,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। पुराने फोन पर 30 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। यानी अगर आपका पुराना फोन 30 हजार रुपए में एक्सचेंज हो जा रहा है तो यह फोन आपको 42 हजार की छूट के साथ मिल सकती है। अब इसकी मार्केट प्राइस 79,900 रुपए है। 42 हजार रुपए की छूट के साथ इसे मात्र 37,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

इस Valentine गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिख रहा ChatGPT, जानें प्यार और रिश्ते को कैसे बदल रहा AI टूल

 

Vi का वैलेंटाइन धमाका : फ्री में मिल रहे 5,000 रुपए, 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी करें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: CM अतिशी ने AAP के लिए पदयात्रा की, और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर जनता से संवाद किया
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: अलका लांबा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
Rajyasabha: Amit Shah ने अपने भाषण में Ambedkar पर क्या कहा, जो भड़क गई कांग्रेस, माफी की हुई मांग