Youtube वीडियो Like कर महिला ने गंवाए 10 लाख, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां

Published : Feb 20, 2023, 10:49 AM IST
crime in bangalore, crime news, crime, online fraud, online alert

सार

अगर आप अपने ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो कुछ सेफ्टी बातों का ध्यान रखना चाहिए। गुरुग्राम की एक महिला से यूट्यूब वीडियो लाइक करवाकर जालसाजों ने 10 लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया है।

टेक डेस्क : ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। साइबर हैकर अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया है गुरुग्राम (Gurugram) में...जहां Youtube Video को लाइक करने के चक्कर में एक महिला ने 10 लाख रुपए गंवा दिए। इस महिला को सोशल मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर यूट्यूब वीडियो देखने और लाइक करने को कहा गया। जैसे ही वीडियो को लाइक किया खाते से 10 लाख रुपए गायब हो गए।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शानू प्रिया वार्ष्णेय नाम की महिला ने बताया कि उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उससे कहा गया कि यूट्यूब के कुछ वीडियो लाइक करने से उसे इनवेस्टमेंट पर प्रॉफिट मिलेगा। इससे निवेश पर शानदार रिटर्न देने का भी वादा किया गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह खांडसा रोड की रहने वाली है। 1 फरवरी को उसके वॉटसऐप पर एक मैसेज मिला, जिसमें डिजिटल मार्केटिंग में निवेश करने पर अच्छे रिटर्न की बात कही गई। उसे एक टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने को कहा गया, जहां यूट्यूब वीडियो देखने और लाइक करने की भी बात कही गई। जब महिला ने ऐसा किया तो उसके अकाउंट में कमीशन के कुछ पैसे आए।

10 लाख रुपए की चपत

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि ‘2 फरवरी को वीआईपी मेंबरशिप के नाम पर उससे 8 हजार रुपए मांगे गए. मैंने अपने अकाउंट से इनवेस्ट करना भी शुरू कर दिया। 4 फरवरी को सुपर वीआईपी मेंबरशिप के नाम पर पैसे ट्रांसफर किए और ऐसा करते-करते उसने पोर्टल पर 10 लाख 75 हजार रुपए जमा कर दिए। जब महिला ने प्रॉफिट देने की बात कही तो जालसाजों ने उससे 4 लाख रुपए देने को कहा। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत थाने में की। अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर पुलिस ने IPC की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बिल्कुल न करें ये 5 गलतियां

  1. किसी भी आकर्षक ऑफर के चक्कर में न पड़ें। ध्यान दें कि पैसा कमाना आसान या शॉर्टकट नहीं है।
  2. किसी भी सूरत में अपनी पर्सनल जानकारियां किसी अनजान पर्सन से कभी भी शेयर न करें।
  3. सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्राइवेट रखने की कोशिशकरें और नए फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने से सोच-विचार करें। जिन्हें जानते हैं, उन्हें ही अपनी फ्रेंडलिस्ट में शामिल करें।
  4. भूलकर भी अनजान पर्सन की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।
  5. किसी भी तरह की ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन का हिस्सा न बने। इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

RailYatri App Hacked : रेल यात्री ऐप का 3.1 करोड़ डेटा लीक, लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं !

 

दिन-रात करते हैं Phone का इस्तेमाल तो जानें आंखो के लिए कितनी ब्राइटनेस परफेक्ट?

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच