Jio यूजर्स की लग गई लॉटरी ! एक्स्ट्रा वैलिडिटी और फ्री डेटा वाला यह है धांसू प्लान, तुरंत करें रिचार्ज

Published : Jun 19, 2023, 10:12 AM IST

टेक डेस्क : अगर आप Jio यूजर्स हैं और खूब डेटा का यूज करते हैं तो समझो आपकी लॉटरी लग गई है। रिलायंस जियो ने अपने यूजर के लिए एक्स्ट्रा वैलिडिटी और फ्री डेटा वाला प्लान (Reliance Jio Plans) पेश कर दिया है। यह यूजर्स के लिए काफी फायदे वाला है।

PREV
15

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कोई ऐसे प्लान देती है, जिसके साथ फ्री वैलिडिटी या फ्री डेटा मिलता है लेकिन अब एक ऐसा प्लान हम आपको बताने जा रहा हैं, जिसमें वैलिडिटी और डेटा दोनों ही मिल रहा है।

25

2,999 रुपए का रिचार्ज कर आप रोजाना 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का बेनिफिट्स भी इस प्लान के साथ मिल रहा है। मतलब आप भरपूर इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं।

35

इस लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस प्लान के साथ यूजर को 75GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। मतलब इस वैलिडिटी के साथ यूजर 912.5 जीबी डेटा का यूज कर धड़ल्ले से इंटरनेट चला सकते हैं।

45

2,999 रुपए वाले इस प्लान का फायदा रिलायंस जियो प्रीपेड यूजर को मिलेगा। 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आप इसका फायदा उठा सकते हैं। 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी इसके साथ मिलती है। मतलब रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका डेटा और बाकी बेनिफिट्स चलता रहेगा।

55

जियो का यह इतना धांसू प्लान है कि इसमें बाकी सुविधाओं के साथ यूजर्स जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसे ऐप्स का एक्सेस कर सकते हैं। मतलब एंटरनेटमेंट का भी पूरी व्यवस्था है। तो बिना देरी किए फटाफट यह रिचार्ज करें और तेज इंटरनेट के साथ मूवीज-शोज का मजा उठाएं।

इसे भी पढ़ें

सबकी बैंड बजा देंगे Jio के 5 धमाकेदार Plans...अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और भर-भरकर मिलेगा डेटा

अब 90 दिन छोड़िए लीजिए 130 दिन की वैलिडिटी वाला घांसू प्लान, बार-बार रिचार्ज की टेंशन ही खत्म

Recommended Stories