राजस्थान में स्थित भानगढ़ किला सत्रहवीं शताब्दी में बनवाया गया था। इस किले को राजा मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने बनवाया था। आज भारत की सबसे खौफनाक जगहों में इस किले का नाम आता है। कहा जाता है कि पुराने जमाने में एक तांत्रिक ने इस महल पर ऐसा काला जादू किया था कि यहां आत्माएं डेरा डालने लगी थीं। तब से भानगढ़ का किला भूतिया किला हो गया है। सूर्यास्त के बाद इस किले में लोगों का रहना वर्जित है, सूर्यास्त के बाद यहां पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने का दावा किया जाता है।