Adult Movies में काम करना चाहती थी यह महिला सैनिक, छोड़ दी Army की नौकरी, जानिए अब क्यों हो रही इसकी चर्चा


एडल्ट मूवी (Adult Movies) में काम करने की चाहत के कारण एक महिला सैनिक ने यूएस आर्मी (US Army) की जॉब छोड़ दी। अब इन दिनों इस एडल्ट स्टार ने सोशल साइट (Social Media) पर अपनी बातें साझा की हैं, जिसे पढ़कर यूजर्स काफी हैरान हैं। 

नई दिल्ली। सेना में नौकरी करना अधिकतर लोगों का सपना (Dream Job) होता है। इसके लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है, जिससे वर्दी (Army Dress) पहनने की चाहत पूरी हो सके। मगर कोई ऐसा भी हो सकता है, जो एडल्ट फिल्मों यानी पोर्न मूवी (Porn Movies) में काम करने के लिए सेना की नौकरी छोड़ दे। आपका जवाब शायद नहीं में होगा, लेकिन यह सच है और यह सच्ची घटना अमरीका (America) की है। 

यहां एक महिला, जो अमरीकन सेना (US Army) में थी, उसकी एडल्ट मूवी (Adult Movies) में काम करने की चाहत ने उसे यह जॉब छोड़ने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, कायली ने यह स्वीकार भी किया है कि सेना की नौकरी के दौरान उसने अपने जीवन का बेहतरीन वक्त गुजारा है। फिर ऐसा क्या था, जिससे कायली ने यह जॉब छोड़ दी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: मौत खड़ी थी सामने और मुस्कुराते हुए महिला ले रही थी सेल्फी, Viral Video में देखिए आगे क्या हुआ

यह वाकया वर्ष 2020 में हुआ, जब कायली गनर (Kayley Gunner) ने अमरीकी सेना की जॉब छोड़कर एडल्ट मूवी इंडस्ट्री का रुख कर लिया। सोशल मीडिया पर इन दिनों कायली गनर की खूब चर्चा हो रही है और इस बार उसने जो हरकत की है, उससे यूजर काफी हैरान हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कायली ने अमरीकी सेना में करीब पांच साल काम किया है। 2020 में सेना की नौकरी छोड़कर एडल्ट मूवी इंडस्ट्री से जुड़ गईं। 

कायली ने हाल ही में ओनली फैंस (OnlyFans) सोशल साइट पर अपनी बातें साझा की हैं। इसमें उन्होंने एडल्ट मूवी इंडस्ट्री में आने की वजह भी बताई है। कायली के मुताबिक, एल्डट मूवी में काम करने से काफी कान्फिडेंस आता है। कायली ने बताया कि जब से वह सेना की नौकरी छोड़कर इस इंडस्ट्री में आई हैं, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि आर्मी की नौकरी काफी अच्छी थी और इसमें उन्होंने अपना बेहतरीन वक्त गुजारा। उन्होंने सेना की नौकरी के दौरान जो हथियार चलाए, उसके बारे में भी चर्चा की है। 

यह भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक में जा रहा था विशालकाय किंग कोबरा, युवक को काटने के लिए झपटा, देखें हैरान करने वाला Viral Video

कायली के मुताबिक, उन्होंने 7.62 एमएम की गन चलाने को दी गई थी। आर्मी की नौकरी में आप ऐसे लोगों से मुलाकात करते हैं, जो लंबे समय तक आपके दोस्त रहते हैं और ऊंची शख्सियत के मालिक होते हैं। कायली अपनी एडल्ट मूवी, फोटो और वीडियो के जरिए लाखों रुपए कमा रही हैं। कायली इससे पहले सोशल साइट रेडिट (Reddit) पर अपने फैंस से खुलकर इस बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने आस्क मी एनिथिंग (Ask Me Anything) सेक्शन में फैंस की ओर से पूछे गए उनके सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025