मौत से बचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल, सैटेलाइट के जरिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की चौंकाने वाली तस्वीर

प्लैनेट लैब्स की तस्वीरों में दिख रहा है कि हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है।

काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद पूरे अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है, सबसे ज्यादा काबुल में स्थिति खराब है। इस बीच काबुल एयरपोर्ट के बाहर की सैटेलाइट इमेज सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि एयरपोर्ट के बाहर भारी ट्रैफिक जाम है। गाड़ियों की लंबी लाइन है। भारी भीड़ जमा है।  
 
अमेरिकी सैनिक निकालने की कोशिश कर रहे हैं
प्लैनेट लैब्स की तस्वीरों में दिख रहा है कि हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है। अमेरिकी सैनिक लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर करीब 50 हजार लोगों के होने का अनुमान है। एयरपोर्ट के बाहर तालिबान के लड़ाके बंदूक लिए तैनात हैं।  

एयरपोर्ट के बाहर स्टील बैरियर लगा है
तालिबान ने एयरपोर्ट के चारों ओर एक स्टील बैरियर लगा दिया है, जिससे किसी को भी विदेशी पासपोर्ट के बिना एंट्री से रोका जा सकता है। वहीं पश्चिमी लोगों में इस बात का डर है कि उन्हें बंधक न बना लिया जाए।  

Latest Videos

ब्रिटेन ने 1000 लोगों को बाहर निकाला  
अब तक ब्रिटेन ने 7000 लोगों में से 1000 लोगों को निकाल लिया है। वहीं एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि एयरपोर्ट के बाहर कुछ महिलाएं अपने बच्चों को कांटेदार तारों से दूसरी तरफ फेंकने की कोशिश कर रही है। इस तस्वीर पर रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा, ब्रिटेन अफगानिस्तान में बच्चों को निकालने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि बच्चे को कांटों की दीवार के ऊपर से गुजारा गया क्योंकि उसके परिवार को बाहर निकाला जा रहा था। परिवार के साथ ही बच्चों को लाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें...

1- 'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

2- पूरा गांव जला देता था, बच्चों को काट देता था...उस राक्षस की कहानी, जिसकी क्रूरता देख तालिबान भी कांपता था

3- Afghanistan में झंडे को लेकर क्यों मचा बवाल? Taliban ने इस चक्कर में 2 को गोली मार दी, 8 बुरी तरह जख्मी

4- चोरी पर कार में हाथ बांध पीटा, लोगों को जानवरों की तरह डंडे मारे..8 तस्वीरें बताती हैं तालिबान नहीं सुधरेगा

5- Taliban को भी डराने वाली ये महिला कौन है, जिसे Afghanistan पर कब्जे के बाद लड़ाकों ने किया कैद

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rajyasabha में Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस