40 तालिबानियों को मारकर 3 जिलों को मुक्त कराया...जानें क्यों कहा जा रहा है कि ये आतंकियों के अंत की शुरुआत है

तालिबान के कब्जे से 3 जिलों पोल ए हेसर, देह सलाह और बानो को छुड़ा लिया है। अब वे दूसरे जिलों से भी तालिबानियों को भगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। 

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय गुटों ने तालिबान के कब्जे से 3 जिलों को छुड़ा लिया है और वहां पर अफगानिस्तान का झंडा फहराया। एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि 40 तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया गया है। 15 अन्य बुरी तरह से घायल हैं। तालिबान के खिलाफ ये बगावत की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। 

तालिबान के अंत की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैर मुहम्मद अंदाराबी की लीडरशिप में एक गुट ने तालिबान के कब्जे से 3 जिलों पोल ए हेसर, देह सलाह और बानो को छुड़ा लिया है। अब वे दूसरे जिलों से भी तालिबानियों को भगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अफगान समाचार एजेंसी असवाका ने कहा, कई तालिबान मारे गए और घायल हुए हैं।

Latest Videos

जीत के बाद अफगानिस्तान का झंडा लगाते हुए

पंजशीर घाटी से शुरू हुई जंग
तालिबान के खिलाफ जंग की शुरुआत पंजशीर घाटी से हुई। ये वो जगह है जहां पर तालिबान कभी भी कब्जा नहीं कर पाया। यही से कुछ दूरी पर पोल ए हेसर जिला है, जिसे स्थानीय गुटों ने तालिबान से मुक्त कराया। 

पत्रकारों के परिवारों को मार रहा तालिबान
जर्मन पब्लिस ब्राडकास्टर ने कहा कि तालिबान ने ड्यूश वेले पत्रकार के एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। DW ने गुरुवार को कहा कि तालिबानी हर घर की तलाशी कर रहे हैं। एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

अफगानिस्तान में अमेरिका के 5200 सैनिक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी सैनिक सबसे कठिन एयरलिफ्ट को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने  13000 लोगों को निकाला है। ये ऐसे वक्त में हो रहा है जब अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया गया। अभी अफगानिस्तान में अमेरिका के 5200 सैनिक हैं। 

ये भी पढ़ें...

1- कौन है वह जासूस जो कर सकता है तालिबान का अंत! पांच शेरों वाली घाटी में कर रहा तालिबान से युद्ध की तैयारी

2- किसी को गोली मारी, दुपट्टे से गला घोंटा और हाथ की नस काट दी, तालिबान ने हजारा के 9 लोगों को दी खौफनाक मौत

3- तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख

4- Taliban की क्रूरता: इस पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो सरेंडर के बाद भी मारी गोली, लाश पर भी की फायरिंग

5- प्लेन, गन, नाइट विजन गॉगल्स...तालिबान के हाथ लगे अमेरिका के ऐसे हथियार, जो मचा सकते हैं तबाही

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे