
नई दिल्ली। आपने अभी तक कितनी महंगी रोटी (Roti) खाई है। 50 रुपए, 100 रुपए या इससे भी ज्यादा डेढ़ सौ रुपए! दिल्ली में एक ऐसा रेस्त्रां (Restaurents) हैं, जहां एक रोटी की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। विश्वास नहीं होगा कि एक रोटी इस कीमत में भी मिल सकती है, मगर यह सच है। जी हां, एक रोटी की कीमत यहां 450 रुपए है। अब चौंकाने वाली बारी दाल की है। यहां दाल का दाम भी आपको हैरान कर देगा। इस रेस्त्रां में एक प्लेट दाल की कीमत 1050 रुपए है।
एशिया के बेस्ट-50 रेस्त्रां की लिस्ट (Asia Best-50 Restaurants List) जारी हुई है। इसमें भारत के तीन रेस्त्रां हैं। लिस्ट में 21वें नंबर पर मुंबई (Mumbai) का एक रेस्त्रां, जबकि 22वें और 49वें नंबर पर दिल्ली के दो अलग-अलग रेस्त्रां हैं। मुंबई के रेस्त्रां की समोसा चाट फेमस है और इसकी कीमत साढ़े चार सौ रुपए से शुरू है।
यह भी पढ़ें: नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ
Indian Accent रेस्त्रां को लिस्ट में 22वें नंबर पर जगह मिली
दिल्ली का ये रेस्त्रां एशिया के टॉप बेस्ट-50 लिस्ट में शामिल है। इस लिस्ट को बनाया है विलियम रीड बिजनेस मीडिया लिमिटेड ने। जापान की राजधानी तोक्यो में एक रेस्त्रां है, जो इस टॉप बेस्ट-50 में पहले नंबर पर है। वहीं, दिल्ली का वह रेस्त्रां जहां 450 रुपए की एक रोटी और एक प्लेट दाल की कीमत 1050 रुपए है, लिस्ट में 22वें पायदान पर है। इस रेस्त्रां का नाम है इंडियन एसेंट (Indian Accent)। दिल्ली के लोधी गॉर्डन इलाके में बने इस रेस्त्रां को मशहूर शेफ मनीष मेहरोत्रा ने शुरू किया था। यहां स्मोक्ड बैंगन रायता की कीमत 525 रुपए है।
यह भी पढ़ें: सरकारी बस में सफर कर रहे मुर्गे का कटा टिकट, जाने फिर क्या हुआ
लिस्ट में 21वें नबर है मुंबई का Masque रेस्त्रां
लिस्ट में दिल्ली के इस रेस्त्रां से ठीक एक नंबर पहले यानी 21वें नंबर पर मुंबई का मास्क्यू (Masque) रेस्त्रां है। मुंबई महालक्ष्मी इलाके में स्थित इस रेस्त्रां में एक समोसा चाट की कीमत 450 रुपए है। लैंब दम बिरयानी का दाम 1250 रुपए है। यह रेस्त्रां शेफ प्रतीक साधु और अदिति डुगर ने शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील
लिस्ट में 49वें नंबर है दिल्ली का Megu रेस्त्रां
वहीं, इस लिस्ट में दिल्ली का एक और रेस्त्रां शामिल है। होटल द लीला (Hotel The Leela) के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मेगु (Megu) नाम के इस रेस्त्रां को लिस्ट में 49वें नंबर पर जगह दी गई है। इस रेस्त्रां में मीसो ग्रिल्ड बेबी चिकन काफी मशहूर है और इसकी कीमत 1800 रुपए है। इसके अलावा, यहां का बीबीक्यू न्यूजीलैंड लैंब चॉप्स, जिसकी कीमत 2800 रुपए है, बेहद लजीज है।
शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया
शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News