तालिबान के जिस इंटरव्यू से रचा इतिहास, वह पूरा होते ही देश छोड़कर क्यों भागी ये पत्रकार?

बेहस्ता अरघंद ने चार साल तक काबुल यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई की। उन्होंने कई समाचार एजेंसियों और रेडियो स्टेशनों में काम किया। फिर इस साल की शुरुआत में TOLONews ज्वॉइन कर लिया। उन्होंने बताया, मैंने वहां एक महीने और 20 दिनों तक काम किया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2021 11:00 AM IST / Updated: Aug 30 2021, 04:31 PM IST

न्यूयॉर्क. अफगानिस्तान सुर्खियों में है। तालिबान के अत्याचार की खबरें और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। महिलाओं की अत्याचार का इतिहास फिर से दोहाराय जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच अफगानिस्तान में एक महिला ने इतिहास रच दिया था। नाम है बेहस्ता अरघंद। वे अफगान न्यूज नेटवर्क पर तालिबान नेता का इंटरव्यू लेने वाली पहली महिला पत्रकार है। हालांकि उन्होंने अब तालिबान के डर से अफगानिस्तान छोड़ दिया है।

अफगानिस्तान में खतरे का हवाला दिया
बेहस्ता अरघंद ने खतरे का हवाला देते हुए अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया। अरघंद ने व्हाट्सएप के जरिए सीएनएन बिजनेस से कॉन्टक्ट किया और अपने दो हफ्तों के अनुभव को बताया। उन्होंने कहा, मैंने देश छोड़ दिया क्योंकि लाखों लोगों की तरह मुझे भी तालिबान से डर लगता है। 

टोलो न्यूज के मालिक साद मोहसेनी ने कहा कि बेहस्ता अरघंद का देश छोड़कर जाना बताता है कि अफगानिस्तान में लोग कैसे डरे हुए हैं। मोहसेनी ने कहा कि हमारे लगभग सभी जाने-माने पत्रकार जा चुके हैं।  

बेहस्ता अरघंद ने बताई अपनी कहानी
बेहस्ता अरघंद 24 साल की हैं। उन्होंने सीएनएन को बताया कि 9वीं क्लास में पत्रकार बनने का फैसला किया। ये तब हुआ जब उनके एक टीचर ने उन्हें कैमरे के सामने आने का मौका दिया और न्यूज पढ़ने का मौका दिया।

ऐतिहासिक था 17 अगस्त का इंटरव्यू
बेहस्ता अरघंद ने चार साल तक काबुल यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई की। उन्होंने कई समाचार एजेंसियों और रेडियो स्टेशनों में काम किया। फिर इस साल की शुरुआत में TOLONews ज्वॉइन कर लिया। उन्होंने बताया, मैंने वहां एक महीने और 20 दिनों तक काम किया। फिर तालिबान आ गया। 
तालिबान के साथ उनका 17 अगस्त का इंटरव्यू अफगानिस्तान के इतिहास में पहली बार था। जब एक तालिबान का कोई महिला इंटरव्यू ले रही है। तालिबान कोशिश कर रहा था कि वह दुनिया के सामने एक उदार चेहरा बनकर आए।

"मैं वापस अपने देश लौटना चाहती हूं"
बेहस्ता अरघंद ने कहा, मैं वापस अपने देश लौटना चाहती हूं। लेकिन ये तभी संभव होता जब तालिबान ने जो वादा किया है उसे पूरा करे। जब मुझे लगेगा कि स्थिति बेहतर है। मैं सुरक्षित हूं। मुझे कोई खतरा नहीं है, तो मैं अपने देश वापस जाऊंगी और अपने देश के लिए काम करूंगी।

ये भी पढ़ें

1- पब्लिक में गाना गाने पर मिली क्रूर सजा, घर से घसीटकर ले आए, फिर बंदूक की बट से पीटा, अधमरा होने पर मारी गोली

2- 2 साल के बच्चे को गर्म कार में 3 घंटे तक लॉक किया, दाई ने बच्चे को ऐसे मौत दी कि हर कोई चौंक गया

3- यहां म्यूजिक, टीवी, रेडियो पर किसी महिला की आवाज नहीं आनी चाहिए, नहीं तो मौत तक की सजा मिलेगी

4- US ने 7350 मील दूर बैठ काबुल ब्लास्ट प्लानर को किया टारगेट, जानें ड्रोन कैसे ला सकता है युद्ध में क्रांति

5- पॉर्न की ऐसी लत कि कर्मचारी ने बॉस को लगाया करोड़ों का चूना, पैसों से उसने ऐसा काम किया कि कंपनी हुई बर्बाद

Share this article
click me!