रनवे पर लैंडिंग के दौरान प्लेन पहले डगमगाया और फिर दो टुकड़ों में टूट गया, देखिए हैरान करने वाला Viral Video

सैन जोस इंटरनेशन एयरपोर्ट (San Jose’s International Airport) पर एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) के लिए उतारा गया, मगर रनवे पर इसका पहिया फिसलकर टूट गया, जिससे धुआं निकलने लगा और विमान दो हिस्सों में टूटकर बिखर गया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 9:24 AM IST

नई दिल्ली। आपने कभी किसी प्लेन को चलते हुए दो भागों में टूट कर बिखरते हुए देखा है। आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाते हैं, जिसमें रनवे पर लैंडिंग के दौरान प्लेन दो भागों में टूट गया। गनीमत बस यही थी कि यह कार्गो प्लेन था और दो पायलट के अलावा कोई अन्य इसमें सवार नहीं था। भगवान का शुक्र यह भी है कि दोनों पायलट भी इस भयानक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई है। मगर ऐहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह हैरान करने वाली खौफनाक घटना बीते गुरुवार को कोस्टा रिका में एक कार्गो प्लेन के साथ हुई।‌ हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है विमान में उड़ान के दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग के लिए इसे कोस्टा रिका में सैन जोंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। मगर लैंडिंग के दौरान रनवे पर दो भाग में टूट कर बिखर गया। घटना के बाद अधिकारियों ने सैन जोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। 

Latest Videos

 

 

डीएचएल कंपनी का था विमान
यह विमान जर्मनी की लाॅजिस्टिक कंपनी डीएचएल का कार्गो प्लेन था। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग के इस कार्गो प्लेन से लैंडिंग के दौरान धुआं निकल रहा है। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से एयरपोर्ट पर पहले ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने वाले संसाधन को तैयार रखा गया था और अधिकारियों ने पूरे इलाके को अलर्ट मोड पर रखा था। अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद यह कार्गो प्लेन रनवे पर फिसल गया था, जिसके बाद इसके पहियों से धुआं निकलने लगा। इस बीच पहिया टूट गया और प्लेन दो हिस्सों में टूट गया। 

यह भी पढ़ें: 'अडानी की प्रापर्टी और नींबू के दाम बुलेट ट्रेन स्पीड से भाग रहे'

दोनों पायलट सुरक्षित
कोस्टा रिका में सैन जोंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फायर ऑफिसर हेक्टर चाव्स के अनुसार, दोनों पायलट सही सलामत हैं। बस, जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  दोनों पायलट अच्छी स्थिति में है और उन्हें पूरी तरह याद है कि क्या हुआ था। यह हादसा गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुआ। 

यह भी पढ़ें: मुझे कई पुरुषों संग सोने को कहा गया, गैंगरेप भी हुआ और यह सब मेरे परिवार ने शुरू किया

प्लेन में आ गई थी तकनीकी खराबी 
इस बोइंग -757 कार्गो प्लेन ने सैन जोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर जुआन सेंट मारिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी की वजह से इसको इमरजेंसी लैंडिंग के लिए वापस 25 मिनट बाद लौटना पड़ा था। बताया जा रहा है कि दोनों पायलट ने अधिकारियों को पहले ही हाइड्रोलिक में खराबी के बारे में बता दिया था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया