अचानक क्यों समुद्र में बहने लगीं सैंकड़ों लग्जरी कारें, सामने आई चौंकाने वाली वजह

अगर आप से कहा जाए कि आपने जो लेम्बोर्गिनी बुक कराई थी, वह समुद्र में डूब गई है, तो आप हैरान हो जाएंगे. लेकिन यहां पर तो करीब 4000 हजार लग्जरी कारों पानी में डूब गई हैं, तो आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी कीमत कितनी रही होगी और कंपनी को कितना नुकसान हुआ है. दरअसल, वोक्सवैगन ग्रुप का एक मालवाहक जहाज  अटलांटिक महासागर में डूब गया है, जिसपर हजारों लक्जरी कारें लदी हुई थी। 

ट्रेडिंग डेक्स :अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में हजारों लग्जरी कारों से भरा एक मालवाहजक जहाज बह गया है। जहाज में पोर्श (Porsche), लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) और ऑडी (Audi) जैसी कई अन्य कारें लदी हुई थी। ये कारें वोक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) की थीं। बताया जा रहा है कि इस मालवाहक जहाज आग लग गई थी, जिसके बाद जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर्स को बाहर निकाल लिया गया था और मालवाहक जहाज को बिना क्रू मेंबर्स के छोड़ दिया और जलता हुआ जहाज गाड़ियों के साथ अटलांटिक महासागर में बह गया। बता दें कि जहाज  650 फुट लंबी थी। जहाज में लगभग 4,000 कारें मौजूद थीं, जिसमें 1,100  पोर्शे और 189 बेंटले कारें शामिल थीं।

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: कम नहीं हुआ यूक्रेन पर हमले का खतरा, अमेरिका का दावा रूस ने सीमा पर जुटाए 7 हजार और सैनिक

Latest Videos

मुश्किल से बची क्रू मेंबर्स की जान
मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर के रास्ते वाहनों को जर्मनी से अमेरिका ले जा रहा था। इस दौरान अचानक पनामा के फ्लैग वाले फेलिसिटी एस नाम के मालवाहक जहाज़ में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि  जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर को निकालना पड़ा। नौसेना के एक बयान के अनुसार, जहाज के 22 चालक दल के सदस्यों को पुर्तगाली नौसेना और वायुसेना द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया और इन लोगों को एक स्थानीय होटल में ले जाया गया और जहाज को बिना क्रू मेंबर्स को छोड़ दिया गया। 

वोक्सवैगन ग्रुप को हुआ बड़ा नुकसान
बताया जा रहा है कि मालवाहक जहाज में पिछले हफ्ते आग लगी थी। जहाज में तकरीबन 4000 लग्जरी कारें थीं, इसमें पोर्श, ऑडी, लेम्बोर्गिनी, GTI, Golf R जैसे गाड़ियां शामिल हैं,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वोक्सवैगन ग्रुप को इस हादसे से कितना बड़ा नुकसान हुआ है। 

लोगों ने जताई नाराजगी
पोर्श के प्रवक्ता ल्यूक वांडेज़ांडे ने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि आग लगने के समय उसके लगभग 1,100 वाहन फेलिसिटी ऐस में सवार थे। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावितग्राहकों से उनके ऑटोमोबाइल डीलर संपर्क कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि जहाज पर मौजूद सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। कंपनी के कुछ ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कार्गो में उसकी कस्टम करवाई गई पोर्श कार थी। इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि मेरे पास अभी-अभी मेरे डीलर का फोन आया है।  मालवाहक जहाज के साथ मेरी कार अब बह गई है.  

यह भी पढ़ें- अजब-गजब: कश्मीर में हुई अनोखी घटना, पहाड़ से निकली नदी बीच रास्ते में हुई गायब, खोजने के लिए सरकार ने बनाई टीम

 

इससे पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।  2019 में ग्रांडे अमेरिका जहाज पर आग लग गई थी, उस समय जहाज में मौजूद 2000 से अधिक गाड़ियां डूब गई थी। 

यह भी पढ़ें- लोग मजबूरी में खाते हैं इंसानी मांस, मिलेंगी दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़कियां, पढ़ें यूक्रेन से जुड़े रोचक तथ्य

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah