गांजे के पौधे से बना CBD Oil ट्रेंड में : दावा है कि ये सेक्स और ऑर्गेज्म को कई गुना बेहतर बनाता है, 1850 प्रतिशत तक बढ़ी इसकी डिमांड

Published : Mar 15, 2023, 01:37 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 01:41 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. सेक्शुअल वैलनेस के क्षेत्र में हर दिन नए-नए प्रोडक्ट्स लाए जा रहे हैं, लोगों की सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कंपनियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी बीच एक गांजे से बना तेल ट्रेंड में आया है।

PREV
15

विदेशों में इस तेल को सीबीडी ऑइल (CBD Oil) कहा जाता है। दावा किया जा रहा है कि इस तेल से लोग अपनी सेक्स लाइफ और ऑर्गेज्म को कई गुना तक बेहतर बना सकते हैं।

25
डेली स्टार की रिपेार्ट के मुताबिक इस अनोखे प्रोडक्ट की डिमांड विश्वभर में पिछले वर्ष के मुकाबले 1850 प्रतिशत तक बढ़ गई है। दावा किया जा रहा है कि दुनियाभर में लाेग अपनी सेक्स से जुड़ी आदतों और इच्छाओं को लेकर अब ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं, जिससे सेक्शुअल वैलनेस से जुड़ी चीजों की डिमांड में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
35

इसे देखते हुए Lookfantastic ने दुनियाभर में एक सर्वे करके जानना चाहा कि सेक्शुअल वैलनेस प्रोडक्ट की क्या स्थिति है और 2023 में कौन सा प्रोडक्ट ट्रेंड में रहने वाला है। सर्वे में पता चला कि सेक्शुअल हेल्थ और सेक्स एजुकेशन की वजह से लोग अपनी जरूरतों के बारे में काफी सोचने लगे हैं। वहीं ट्रेंड से पता चला कि सीबीडी ऑइल इस साल ट्रेंड में बना रहेगा।

45
क्या है CBD Oil?
कैनबिडिओल या सीबीडी ऑइल (Cannabidiol, CBD) गांजे या भांग के पौधे से बनता है। इस पौधे का अर्क निकालकर 40 प्रतिशत से तेल बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल दर्द, मानसिक शांति और सेक्शुअल एक्टिविटी में भी होता है।
55

दावा किया जाता है कि सीबीडी ऑइल से सेक्शुअल इंटरकोर्स दर्द रहित बन जाता है साथ ही ये मसल्स को रिलेक्स कर प्राइवेट पार्ट्स में ब्लड फ्लो को बढ़ा देता है। इससे महिलाओं को ऑर्गेज्म करने में मदद मिलती है और ऑर्गेज्म को कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories