Bipin Rawat Plane Crash: 6 चश्मदीदों ने बताई दर्दनाक कहानी, पहले लगा धरती फट रही-सैकड़ों लोग मरते अगर..

Bipin Rawat plane crash 6 eyewitness : किसी ने कहा कि प्लेन में पहले ही आग लग चुकी थी। वहीं किसी ने कहा कि प्लेन गिरा तो इतनी तेज आवाज आई, लगा कि धरती फट रही है। एक व्यक्ति ने कहा कि अगर विमान हमारे घरों पर गिरता तो मौत का आंकड़ा बहुत ज्यादा होता।

Vikas Kumar | Published : Dec 9, 2021 6:03 AM IST / Updated: Dec 10 2021, 12:28 PM IST

कुन्नुर. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल  बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का बुधवार को प्लेन क्रैश में निधन हो गया। वे एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर (Mi-17V5 Helicopter) से सुलूर (Sulur) के ऊटी की ओर जा रहे थे, तभी नीलगिरी के जंगलों (Nilgiri Forests) में हादसा हुआ। बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) भी थीं। उनकी भी इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। रावत ऊटी के पास वेलिंगटन डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (Wellington Defence Services Staff College) में लेक्चर देने जा रहे थे। दोपहर 12.20 बजे विमान क्रैश हुआ। हादसा लैंडिंग स्पॉट से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। बिपिन रावत के प्लेन क्रैश पर 6 चश्मदीदों (Bipin Rawat plane crash 6 eyewitness) ने बताया, हादसे की दिल दहला देने वाली कहानी....      

Plane Crash Eyewitness 1 : आसमान में ही आग लग चुकी थी-2 को जिंदा बचाया 
कुन्नूर में दुर्घटनास्थल के पास में ही रहने वाले रवि ने बताया, मैंने तेज आवाज सुनी और हेलिकॉप्टर की आग की लपटों में देखा। वह तेजी से जलता हुआ नीचे आ रहा था। मैं कुछ स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और वहां 12 जले हुए शव मिले। हमने दो लोगों को बचाया लेकिन वे गंभीर रूप से घायल थे। एक एम्बुलेंस उन्हें वेलिंग्टन के सेना के हॉस्पिटल ले गई। रवि ने कहा, जिन दो लोगों को जिंदा बचाया वह बहुत ज्यादा जल चुके थे। उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी। 

Latest Videos

Plane Crash Eyewitness 2 : नहीं जानते थे कि हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत जी थे 
सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों ने उड़ान भरी थी। कोयंबटूर के पास सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरी गई थी और कुन्नूर की ओर जा रहे थे। चॉपर लैंडिंग से कुछ मिनट दूर था, तभी हादसा हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, प्लेन एक पेड़ से टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। चश्मदीद ने कहा कि विमान के देखकर हम समझ गए थे कि ये सेना के अधिकारी का प्लेन है। लेकिन यह नहीं जानते थे कि हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत हैं। 

Plane Crash Eyewitness 3 : एक हफ्ते से ही मौसम बहुत खराब था-धुंध थी  
एक स्थानीय पत्रकार सुकुमारन ने बताया, पिछले एक हफ्ते से मौसम बहुत खराब है। बहुत ज्यादा धुंध थी। हादसे वाले दिन भी मौसम की स्थिति बहुत खराब थी। यह सुलूर वायुसेना अड्डे से केवल 87 किमी दूर था। 

हादसे के बाद आग पर काबू पाते स्थानीय लोग

Plane Crash Eyewitness 4 : ऐसी आवाज थी, लगा धरती फट रही है
कृष्णा मूर्ति नाम के चश्मदीद ने बताया, आवाज इतनी तेज थी कि मुझे लगा कि पृथ्वी फट रही है। अचानक हेलिकॉप्टर नीचे आ रहा था। जिन दो व्यक्तियों को हमने बचाया, उनमें बहुत कम जीवन बचा था। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने और दो लोगों को बचाने के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस, फायर और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 12 शवों को वेलिंगटन हॉस्पिटल ले गए। 

Plane Crash Eyewitness 5 : आग बहुत तेज थे, मलबे के पास नहीं पहुंच सके
हादसे वाली जगह पर रहने वाले पी कृष्णसामी ने कहा कि वह घर पर थे। तभी उन्होंने हेलिकॉप्टर की तेज आवाज सुनी। उन्होंने कहा, मैं बाहर भागा और देखा कि हेलिकॉप्टर नीचे की घाटी में गिर रहा है। वह एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोगों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकलते देखा। वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। चूंकि आग बहुत बड़ी थी। हम मलबे के पास नहीं पहुंच सके।

Plane Crash Eyewitness 6 : प्लेन क्रैश बस्ती में होता तो बहुत ज्यादा मौत होती 
चश्मदीद पी चंद्रकुमार ने कहा, शुरू में सोचा था कि एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज की ओर जाने वाले हेलिकॉप्टर आमतौर पर बस्ती के ऊपर से उड़ान भरते हैं। लेकिन दुर्घटना के समय भारी बादल छाए हुए थे। हेलिकॉप्टर क्रैश पास के एक घर या बस्ती में हो सकता था। ऐसे में मरने वालों की संख्या बहुत अधिक हो सकती थी। अगर यह हमारे घरों में दुर्घटना हो जाती।

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट