Coke Studio के सिंगर की देखिए क्या हो गई हालत, एक अदद छत और दाने-दाने को तरस रहा परिवार

मशहूर पाकिस्तानी गायक और कोक सिंगर वहाब अली बुगती तथा उनका परिवार इन दिनों गंभीर मुसीबतोंं से जूझ रहा है। बाढ़ की वजह से उनका घर भी पूरी तरह टूट चुका है। सोशल मीडिया पर उनके लिए मदद की अपील की जा रही है। 

बलूचिस्तान (पाकिस्तान)। परेशानी कब किसके साथ और कैसी आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ही पल में हंसती-खेलती गुजरती जिंदगी गम और उदासी से भर जाती है। ऐसा ही मामला मशहूर कोक स्टूडियो के पाकिस्तानी गायक वहाब अली बुगती के साथ हुआ। कोक स्टूडियो पर प्रसिद्ध गीत काना यारी गाने वाले बुगती अब बेघर हैं। उन्होंने हाल ही में बलूचिस्तान में आई भयंकर बाढ़ की वजह से अपना घर खो दिया। 

हाल ही में उन्हें दीन और असहाय अवस्था में देखा गया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर निशात नाम के एक यूजर ने उनकी बदहाली की तस्वीर अपने अकाउंट हैंडल से पोस्ट की है। इसके बाद से वहाब अली बुगती की तस्वीर और उनसे जुड़ी तमाम जानकारियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। निशात ने ट्विटर पर बाढ़ के उस खौफनाक मंजर और वहां के मौजूदा हालात की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिनकी वजह से वहाब अपने परिवार के साथ इस खराब स्थिति में रहने को मजबूर हैं। 

Latest Videos

 

 

निशात ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट वहाब और उनके परिवार की तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि वहाब बाढ़ क वजह से नष्ट हो चुके घर में रखी चारपाई के नीचे शरण लेने को मजबूर हैं। एक अन्य पोस्ट में वहाब बच्चों के साथ अपने मिट्टी के नष्ट हो चुके घर के बाहर खुले में बैठे दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, कोक स्टूडियो में काना यारी गाने से मशहूर हुए वहाब बुगती बलूचिस्तान में बाढ़ के कारण विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए रहने को मजबूर हैं। उनका मिट्टी का घर नष्ट हो चुका है और परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहा है। 

 

 

वहीं, बलूचिस्तान बाढ़ राहत टीम के ट्विटर अकाउंट से भी इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए अपडेट दिया गया है। टीम की ओर से पोस्ट में लिखा गया, नमस्कार दोस्तों, मैंने अभी उनसे बात की है और उन्होंने मुझे अपना जैजकैश अकाउंट डिटेल शेयर किया है। उस इलाके में अब भी खतरा बना हुआ है और ऐसे में वहां मौजूद लोगों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहाब और उनका परिवार अब भी वहां फंसा हुए हैं। कृपया उनकी मदद करें। इसके साथ उन्होंने जैजकैश अकाउंट नंबर शेयर किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी