कौवे ने लिया पहला कश तो हुआ ये हाल, इसके बाद लगी ऐसी लत रोज आकर छीनकर पीने लगा सिगरेट

Published : Apr 24, 2022, 01:40 PM IST
कौवे ने लिया पहला कश तो हुआ ये हाल, इसके बाद लगी ऐसी लत रोज आकर छीनकर पीने लगा सिगरेट

सार

एक कौवे को सिगरेट पीने की लत लग गई। यह लत इतनी बुरी तरह लगी कि वह रोज आकर न सिर्फ सिगरेट पीता बल्कि नहीं देने पर मुंह से छीन भी लेता। हालांकि, बीते छह महीने से वह आया नहीं, जिसके बाद पीट को लगता है कि सिगरेट पीने से उसकी मौत  हो गई है। 

नई दिल्ली। सिगरेट पीना सेहत के लिए नुकसानदायक है। यह चेतावनी सिगरेट के पैकेट पर भी लिखी होती है। हम सभी इसे अच्छी तरह जानते हैं। कुछ लोग इस चेतावनी को जानने के बाद भी अनदेखी करते हैं और खूब सिगरेट पीते हैं। नतीजा, कैंसर और टीबी जैसी जानलेवा बीमारी को निमंत्रण देते हैं और समय से पहले मौत के मुंह में समा जाते हैं। 

मगर कोई शख्स खुद के साथ-साथ किसी कौवे को भी सिगरेट पीने की लत लगा दे तो इसे आप क्या कहेंगे। शायद इस पर भरोसा नहीं हो, मगर यह बात सौ प्रतिशत सच है। एक कौवे को पहली बार सिगरेट की कश इतनी अच्छी लगी कि वह रोज उसके घर आकर सिगरेट पीता। कौवे को सिगरेट इतनी पसंद आ गई थी, वह आकर खुद उस शख्स के मुंह में लगी सिगरेट छीन लेता और धुएं के छल्ले निकालने लगता। 

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल 
वैसे भी आपने देखा होगा कि नशेड़ियों की दोस्ती बड़ी पक्की होती  है। वह भी सिर्फ नशे तक सीमित होती है। नशे में साथ देने के लिए एक पार्टनर खोज ही लिया जाता है। मगर यह दोस्ती अगर  इंसान से न होकर एक पक्षी, वह भी  कौवे से हो जाए तो आप क्या कहेंगे। पहली बात तो आप इस पर भरोसा नहीं करेंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है और मामला सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। 

इंग्लैंड का है यह अनोखा मामला 
इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक कौवा मुंह में सिगरेट लिए हुए हैं, जबकि एक शख्स लाइटर से उस सिगरेट को जला रहा है। बताया  जा रहा है कि यह मामला वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में लॉकडाउन लगे होने के समय का है। दरअसल, इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स में रहने वाले पीट कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर समय बागवानी करते थे। पीट को सिगरेट पीने की लत है और बागवानी के दौरान भी वह हमेशा मुंह में सिगरेट दबाए रहते थे। 

सिगरेट की लत लगी तो रोज आकर पीने लगा 
पीट के अनुसार, एक बार वह सिगरेट पी रहे थे, तभी बगीचे में कौवा आ गया और मेरे आसपास मंडराने लगा। मैंने  उसे सिगरेट दी, तो उसने कश लेकर धुंआ बाहर निकाला। शायद यह उसे अच्छा लगा, क्योंकि वह बार-बार ऐसा करने लगा। फिर तो जैसे उसे सिगरेट की लत ही लग गई। वह अगले दिन भी आया और करीब पूरे दिन मेरे साथ रहा। इस दौरान मेरे साथ उसने भी खूब कश लगाए। यह  क्रम रोज का बन गया था। मैं अगर सिगरेट न दूं तो मेरे मुंह से छीन  लेता और कश लेने लगता। हमने उसका नाम क्रेग रख दिया। 

कहीं सिगरेट पीने से उसकी मौत तो नहीं हो गई!
पीट का कहना है कि बीते करीब छह महीने से मैं उसे खोज रहा हूं, मगर वहां आ नहीं  रहा। मुझे डर लग रहा है कि कहीं सिगरेट पीने से उसकी मौत नहीं हो गई हो। मैं उसे बहुत मिस कर रहा हूं। जब तक वह मेरे पास आता था, मैंने उसकी छह हजार से ज्यादा फोटो खींची और एल्ब्म में रखी है। इन फोटो को एनएफटी  आर्ट में तब्दील किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप

बस बहुत हुआ, इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते ट्रेन से उतर गया

PREV

Recommended Stories

बनारस में 'डायपर वाला पेड'? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें