
नई दिल्ली। घड़ी लगभग सभी लोग पहनते होंगे। सौ रुपए से लेकर कई लोग हजारों रुपए तक की घड़ी भी पहनते होंगे। कुछ ऐसे भी होंगे जिनकी घड़ी की कीमत लाखों रुपए होगी। फीचर्स और उसके मटेरियल के आधार पर घड़ी की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है, मगर उसका मूल काम समय दिखाना ही है। मगर दिल्ली के आईजीआई यानी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक ऐसा शख्स को पकड़ा है, जिसके पास 27 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत की घड़ी थी। अधिकारियों को शख्स के पास जिन ब्रांड की घड़ियां मिलीं, उनमें रोलेक्स, पियाजेट और जैकब एंड कंपनी शामिल है और सभी रिस्ट वॉच हैं।
हालांकि, उसके पास और भी 6 घड़ियां मिलीं और उनकी सभी की कीमत 28 करोड़ 18 लाख के करीब है, मगर सिर्फ एक घड़ी जो 27 करोड़ रुपए से अधिक की है, उस पर सभी की निगाह जम गई। इस घड़ी पर सफेद सोना और सफेद हीरा जड़ा है। यह सबसे महंगी घड़ी जैकब एंड कंपनी नाम के अमरीकी ब्रांड की है।
हालांकि, उसके पास और भी 6 घड़ियां मिलीं और उनकी सभी की कीमत 28 करोड़ 18 लाख के करीब है, मगर सिर्फ एक घड़ी जो 27 करोड़ रुपए से अधिक की है, उस पर सभी की निगाह जम गई। इस घड़ी पर सफेद सोना और सफेद हीरा जड़ा है। यह सबसे महंगी घड़ी जैकब एंड कंपनी नाम के अमरीकी ब्रांड की है। इस घड़ी का दाम 27 करोड़ 9 लाख 26 हजार 51 रुपए है। घड़ी में एक या दो नहीं बल्कि, 76 सफेद हीरे जड़े हैं। बताया जा रहा है कि यह लिमिटेड एडिशन वॉच है। घड़ी के डायल पर भी हीरे जड़े हैं।
कौन है दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, क्या है दाम
वैसे, यह सबसे महंगी घड़ी नहीं है। दुनिया की सबसे महंगी घड़ी का नाम ग्रॉफ डायमंड्स की हालुसिनेशन है। इसमें 110 कैरेट कलर डायमंड लगे हैं और इसकी कीमत चार सौ करोड़ रुपए है। 27 करोड़ से अधिक वाले जैकब एंड कंपनी ब्रांड की घड़ी के अलावा, एयरपोर्ट पर जो दूसरे वॉच मिले, उसमें 30 लाख, 95 हजार कीमत की पियाजेट ब्रांड की घड़ी, रोलेक्स की चार घड़ियां जिनकी कीमत 15-15 लाख रुपए हैं, शामिल हैं। दूसरे नंबर की जो सबसे महंगी घड़ी है, उसकी कीमत ढाई करोड़ डॉलर है और इसका नाम चोपर्ड है, जिसमें 201 कैरेट डायमंड का इस्तेमाल हुआ है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News