सुपरस्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में देवलोकगमन हो गया है। उन्होंने 24 नवंबर को मुंबई में अंतिम सांस ली। मौजूदा स सुपरस्टार में सलमान खान से हीमैन का काफी करीबी रिश्ता था। दोनों एक दूसरे को पिता- पुत्र की तरह मानते थे।
धर्मेंद्र और सलमान खान के बीच बेहद खास रिश्ता रहा है, कई मौकों पर सलमान खान ये बात कह चुके हैं कि वे अपने पिता से ज्यादा मान- सम्मान धर्मेंद्र को मानते हैं। वे उनके असली पिता है, जिनके आदर्शों पर चलकर वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
25
वही धर्मेंद्र ने सोनी टीवी के एक कार्य़क्रम में सलमान खान को अपना तीसरा बेटा बताया था। रियलिटी शो में धर्मेंद्र सलमान से कहते हैं, "तू मेरा बेटा ही है। मैंने कहा भी था ये मुझपे गया है।" वहीं दबंग खान ने इस बात को बहुत ही सम्मानपूर्वक स्वीकार किया था।
35
धर्मेंद्र ने कहा वे जैसे 70-80 के दशक में दिखते थे, अब सलमान वैसा ही दिखता है। इसलिए वो मेरे ज्यादा करीब है। वैसे तो इस समय के सभी हीरो मुझे पसंद हैं, लेकिन सलमान के साथ मेरा खास कनेक्शऩ है।
सलमान खान के शो में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल भी मौजूद थे। जैसे ही हीमैन ने दबंग को अपना तीसरा बेटा बताया था। वहीं इस मौके पर गदर का तारा सिंह बस मुस्कुराकर रह गए। वहीं सलमान तो बस पानी- पानी हो गए।
55
सलमान खान ने हमेाशा से धर्मेंद्र का सम्मान किया है। हाल ही में जब वेटरन एक्टर की तबियत खराब हो गई थी तो वे अस्पताल पहुंचे थे। धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में भी सलमान खान पूरे समय मौजूद रहे ।