'Dharmendra ही मेरे सिंगल सुपरहीरो', SRK अपनी मां के लिए परफॉर्म करते थे ये गाना
सुपरस्टार धर्मेंद्र का 24 NOV को निधन हो गया। 1960 में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की, 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' उनकी डेब्यू मूवी थी। वहीं ‘कहानी किस्मत की’ के गाना रफ्ता- रफ्ता के बारे में किंग खान ने बेहद दिलचस्प किस्सा बयां किया था।

60 से लेकर 80 के दशक तक और उसके बाद भी ही मैन ने सैकड़ों फिल्में की। शोले जैसी कालजयी मूवी भी इसमें शामिल हैं। 90 के दशक में जब एक्टर्स की नई पौध आई तो उनके भी आइडल एक्टर धर्मेंद्र ही थे।
यहां हम शाहरुख खान के उस स्टेटमेंट का जिक्र कर रहे हैं, जब उन्होंने धर्मेंद्र सामने ये स्वीकार किया था कि वे उनके अकेले सुपरहीरो हैं। इस दौरान किंग खान ने उस गाने के बारे में बताया था, जिसे गाकर वे अपनी मां को एंटरटेनमेंट करते थे।
शाहरुख खान ने धर्मेंद्र को अपनी जिंदगी का असली सिंगल सुपरहीरो बताया है। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि वे अपनी मां के लिए ‘राफ्ता-राफ्ता तेरी मेरी कहानी’ गीत गाते थे, जो 1973 की फिल्म कहानी किस्मत का मशहूर गाना है, जिसमें धर्मेंद्र ने लीड रोल निभाया था।
Dharmendra ji passes away at 89, leaving behind a legacy that defined generations. SRK was a huge fan of Dharmendra Ji he even used to call him his superhero!
byu/IndianByBrain inKing
शाहरुख का कहना है कि धर्मेंद्र का व्यक्तित्व और एक्टिंग उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। वे रफ्ता-रफ्ता गाना गाते हुए मां के पैर दबाते थे। जब भी घर के कामों में मां का हाथ बंटाते हुए यही गाना गुनगुनाते थे। इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया है, जो मस्ती और मजाक से भरा है।
शाहरुख खान ही नही सलमान खान के भी सबसे चहेते स्टार धर्मेंद्र ही हैं। वो तो उन्हें अपना पिता सामान मानते हैं। कई बार कह चुके हैं, ही मैन ही उनके असली हीरो हैं, वे उनमें अपने पिता की छवि देखते हैं। दोनों ने प्यार किया तो डरना क्या में साथ काम किया। वहीं जब धर्मेंद्र अस्पताल में एडमिट हुए तो सलमान खान उन्हें देखने पहुंचे थे।
धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल और बॉबी देओल के पिता थे। ईशा और अहाना देओल भी उनकी ही बेटियां है, जो हेमा मालिनी के साथ शादी करने के बाद पैदा हुईं।

