- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Dharmendra: जवानी के दिनों में कैसे दिखते थे धर्मेन्द्र, 10 फोटो में हीमैन का अलग अंदाज
Dharmendra: जवानी के दिनों में कैसे दिखते थे धर्मेन्द्र, 10 फोटो में हीमैन का अलग अंदाज
Dharmendra Passed Away: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेन्द्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। उन्होंने अपने 90वें बर्थडे (8 दिसंबर) से कुछ दिन पहले ही अंतिम सांस ली। जवानी के दिनों में धर्मेन्द्र बेहद हैंडसम लगते थे। देखते हैं उनकी कुछ खास तस्वीरें।

धर्मेन्द्र ने यंग एज में किसी टॉकीज में सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' देखी और इससे वो इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर बनाने का फैसला लिया।
सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' देखने के लिए धर्मेन्द्र अपने गांव से कई किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे। उन्होंने लगातार 40 दिनों तक इस फिल्म को देखा था।
फिल्मफेयर मैग्जीन को नए टैलेंट की तलाश थी, जिसका विज्ञापन निकला। बस फिर क्या था, धर्मेन्द्र ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए इसमें फॉर्म भर दिया और सौभाग्य से इसमें सिलेक्ट भी हो गए।
धर्मेन्द्र अपनी किस्मत चमकाने पंजाब से मुंबई तो चले आए, लेकिन मायानगरी में उन्हें जमकर स्ट्रगल करना पड़ा। यहां तक कि कई बार उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे।
धर्मेन्द्र के पास एक बार खाने के पैसे नहीं थे। थके-हारे धर्मेन्द्र जब अपने रूम पर पहुंचे तो वहां ईसबगोल रखा था। उन्होंने भूख मिटाने के लिए सारी गोलियां खा लीं। बाद में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टर ने बताया कि इन्हें दवा की नहीं खाने की जरूरत है।
धर्मेन्द्र ने 1960 में आई मूवी 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से करियर शुरू किया था। अर्जुन हिंगोरानी की इस मूवी में काम मिलने के बाद धर्मेन्द्र ने उनकी बाकी फिल्मों में बेहद कम फीस में काम किया था।
धर्मेन्द्र की कद-काठी और शरीर देसी पहलवानों जैसा था। इसे देख कई प्रोड्यूसर्स ने उन्हें फिल्में छोड़ पहलवानी करने की भी सलाह दी। हालांकि, बाद में धर्मेन्द्र कई फिल्मों में विलेन के छक्के छुड़ाते दिखे।
धर्मेन्द्र की पहली सुपरहिट मूवी 'फूल और पत्थर' थी, जो 1965 में रिलीज हुई। इस फिल्म में मीना कुमारी और शशिकला ने भी काम किया था। मूवी में धर्मेन्द्र ने शाका का किरदार निभाया था।
'फूल और पत्थर' में काम के दौरान धर्मेन्द्र शर्टलेस नजर आए थे। इस मूवी से ही मीना कुमारी और उनके अफेयर के चर्चे शुरू हुए थे। बाद में मीना कुमारी के पति ने धर्मेन्द्र से इसका बदला लिया था।
मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने 1983 में फिल्म रजिया सुल्तान बनाई। इस मूवी के एक सीन में उन्होंने धर्मेन्द्र का मुंह काला करवाया था। माना जाता है कि उन्होंने धर्मेन्द्र से खुन्नस निकालने के लिए ऐसा किया था।

