यूपी टेट पेपर लीक केस में पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रयागराज से सबसे ज्यादा 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा, कौशांबी से 1, शामली से 3, अयोध्या से 3 और लखनऊ से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या वायरल हो रहा है: रविवार को यूपी टेट (UPTET) की परीक्षा थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूपी टेट को लेकर कई पोस्ट वायरल हुई। एक पोस्ट में दावा किया गया कि परीक्षा रद्द होने के बाद कई छात्र-छात्राएं सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर हुए। पोस्ट में लिखा है, "कल्पना कीजिए कि पूरी रात इतनी भीषण ठंड में बिताने और अगली सुबह यह जानने के लिए कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। भाजपा सरकार की पूर्ण विफलता।" दरअसल, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रद्द होने के बाद पेपर लीक मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया है।
वायरल तस्वीर का सच:
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर यूपी टेट से जुड़ी वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला किये फेक है। तस्वीर किसी दूसरी घटना की है, जिसे यूपी टेट से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। तस्वीर लखनऊ की है, लेकिन ये 27 नवंबर की है। लखनऊ में प्रियंका गांधी से मिलने के लिए राजस्थान से कई स्टूडेंट आए हुए थे।
ये भी पढ़ें...
पति ने क्यों कहा, डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में तुम्हारा देवर भी रहेगा, ये सुनकर भड़क गई पत्नी
मेरा चेहरा-होंठ सबकुछ कॉपी कर लिया, एडल्ट डॉल के लिए खुद के चेहरे के इस्तेमाल पर भड़की मॉडल
गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए
Shocking: बेघर लड़की ठंड से बचने के लिए अपना जिस्म बेचती है, रात बीत जाए इसलिए पुरुषों के साथ सोती ह