पापा-बेटी ने एक प्रिंट डिजाइन के कपड़े पहन बाथरूम मिरर के सामने किया धमाकेदार डांस, लोगों ने दिया गजब रिएक्शन

Published : Aug 28, 2022, 12:14 PM ISTUpdated : Aug 28, 2022, 12:25 PM IST
पापा-बेटी ने एक प्रिंट डिजाइन के कपड़े पहन बाथरूम मिरर के सामने किया धमाकेदार डांस, लोगों ने दिया गजब रिएक्शन

सार

सोशल मीडिया पर एक पिता और छोटी सी बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक प्रिंट डिजाइन के कपड़े पहनकर बाथरूम मिरर के सामने अंग्रेजी बीट पर किलर डांस कर रहे हैं। उनके डांस की यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क। परिवार में पापा अपनी बेटी और बेटी अपने पापा के सबसे नजदीक मानी जाती है। वहीं, मां का दुलार बेटे और बेटे का प्यार मां के प्रति अधिक देखने को मिलता है। बेटियां मा-बाप का ख्याल तो रखती हैं, उनकी हर छोटी-बड़ी परेशानियों को उसी गंभीरता से देखती और सोचती हैं, तथा दूर करने का प्रयास करती है। बहरहाल, यहां हम आपको एक बाप और बेटी का अंग्रेजी गाने पर किया गया धमाकेदार डांस के वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। 

पापा और उनकी नन्ही बेटी का एक साथ एक ही प्रिंट डिजाइन के कपड़े पहनकर यह डांस बाथरूम मिरर के सामने किया गया है, जिसकी यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को Dance.tut अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस छोटी वायरल क्लिप को अब तक लाखों बार देखा गया है, जबकि 32 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। 

 

वैसे तो सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो पोस्ट होते हैं, जिनमें कुछ अच्छे होते हैं, तो कुछ बुरे। इन्हीं में बहुत से वीडियो वायरल हो जाते हैं। इसी कड़ी में बाप और बेटी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। डांस के दौरान पिता और पुत्री के चेहरे का एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज देखने लायक है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ये अद्भुत हैं। 

किसी ने कहा डांसर बनेगी तो किसी ने अच्छी एक्टर बताया 
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ने एक ही प्रिंट डिजाइन के कपड़े पहने हुए हैं और बाथरूम में मिरर के सामने अंग्रेजी बीट पर किलर मूव्स के साथ डांस करने लगते हैं। इसमें पिता ही नहीं छोटी बेटी भी गजब का डांस करती दिख रही है। बहुत से यूजर्स को बाप की जगह बेटी का डांस और उसकी क्यूटनेस ज्यादा पसंद आई। कई यूजर्स ने कहा, यह आने वाले समय में बड़ी सिंगर और डांसिंग स्टार बनने वाली है, वहीं कुछ यूजर्स ने बेटी में अच्छी एक्ट्रेस बनने के गुण देख लिए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

PREV

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया