देसी बारात में विदेशी तड़का, भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाती दिखीं विदेशी महिलाएं, video viral

Published : Feb 22, 2024, 06:57 PM ISTUpdated : Feb 22, 2024, 07:34 PM IST
barat 1.

सार

सोशल मीडिया पर एक देसी बारात में विदेशी लड़कियों का डांस वायरल हो रहा है। वीडियो में विदेशी युवतियां भोजपुरी गीतों पर जमकर नृत्य कर रही  हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

वायरल डेस्क। शादी-ब्याह में डांस न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। कोई भी शादी-बारात हो या फिर पार्टी डांस के बिना मजा अधूरा रह जाता है। सोशल मीडिया पर फिलहाल एक ऐसी ही बारात का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। बारात में लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि बारात में चार-पांच विदेशी लड़कियां शामिल हो गई हैं जो भोजपुरी गीतों पर पूरे उत्साह के साथ नृत्य कर रही हैं। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

भोजपुरी सॉन्ग पर विदेशी मेहमानों का डांस
सोशल मीडिया पर यूं तो कई सारे डांस वायरल होते रहते हैं लेकिन फिलहाल एक बारात का डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में किसी की बारात जाती नजर आ रही है। बारात में सामान्य तौर पर कई सारे बाराती भी शामिल है और डीजे पर भोजपुरी गाना भी तेज आवाज में बज रहा है। इसी बारात में कुछ विदेशी लड़कियां भी शामिल दिख रही हैं जो घूमते हुए बारात में शामिल हो गई हैं। इंडियन ट्रेडिशनल बारात का लुत्फ उठाने के लिए वे बारात में डांस भी कर रही है। विदेशी युवतियां भोजपुरी गीतों पर जमकर नाच रही हैं।

पढ़ें साड़ी में 'एथलीट'...महिला ने ऐसा करतब दिखाया कि सब हो गए फैन, video viral

सोशल मीडिया यूजर्स के आ रहे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को अब तक 39 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो भले 6 दिन पुराना है लेकिन अभी भी वायरल हो रहा है। अब तक वीडियो को 2 लाख 18 हजार लोगों ने शेयर भी किया है।यूजर इस वीडियो पर कमेंट्स कर विदेशी युवतियों के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं।

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें