क्या आपने देखी है उड़न तस्तरी की सबसे क्लियर फोटो, 50 साल पहले की तस्वीर अब हो रही वायरल

यूएफओ ( एलियंस का स्पेसक्राफ्ट) की यह अब तक की सबसे अच्छी तस्वीर है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे सितंबर 1971 में एरियल फोटोग्राफर सर्जियो लोइज़ा ( aerial photographer Sergio Loaiza ) ने क्लिक किया था।  

ट्रेंडिंग डेस्क, 50 Year Old 'Best pic of a UFO : 50 साल पुरानी एक तस्वीर इंटरनेट पर  जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के बारे में दावा किया गया था कि इसमें एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (यूएफओ) है। कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित और ट्विटर पर बड़ी तादाद में शेयर की गई, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर कोस्टा रिका में खींची गई थी, इसमें एक तश्तरीनुमा कोई वस्तु दिखाई दे रही है।

यूएफओ की सबसे शानदार तस्वीर
यूजर्स का कहना है कि यूएफओ ( एलियंस का स्पेसक्राफ्ट) की यह अब तक की सबसे अच्छी तस्वीर है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे सितंबर 1971 में एरियल फोटोग्राफर सर्जियो लोइज़ा ( aerial photographer Sergio Loaiza ) ने क्लिक किया था, लोइज़ा उस वक्त एक जलविद्युत परियोजना ( hydroelectric project ) के निर्माण के लिए भूमि का सर्वेक्षण करने के मिशन पर कोस्टा रिका के ऊपर से उड़ान भर रहे थे। 

 एरेनाल ज्वालामुखी के पास खींची थी तस्वीर
जल विद्युत परियोजना का प्लान दक्षिण अमेरिकी देश में एरेनाल ज्वालामुखी ( Arenal Volcano in the South American country ) के पास बनाया गया था। लोएज़ा ने अपने ऑटो 100lb कैमरे का उपयोग करके 20-सेकंड के अंतराल पर झील के नीचे और आसपास के वर्षावन के 10,000 फीट की ऊंचाई से कई हाई रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें लीं थी। एक फ्रेम में, लोइज़ा के एयरो कमांडर F680 विमान और जमीन के बीच एक चमकदार धातु की डिस्क उड़ती हुई दिखाई देती है। शुरुआत में तस्वीर बहुत स्पष्ट नहीं थी, लेकिन यूएफओ के बारे में दावे तभी घूमने लगे जब इसे इनलार्ज किया गया था।
 

Latest Videos

 नेशनल ज्योग्राफिक कोस्टा रिका की प्रापर्टी

वह तस्वीर नेशनल ज्योग्राफिक कोस्टा रिका की प्रापर्टी थी, जिसने आसपास की भूमि और पानी पर जलविद्युत परियोजना के संभावित प्रभाव का अध्ययन करने के लिए सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। इसे अब कोस्टा रिका (ट्विटर हैंडल @UAP_CR) के नागरिक एस्टेबन कैरान्ज़ा द्वारा जारी किया गया है।  कैरान्ज़ा के पास कोस्टा रिका के राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archives of Costa Rica ) में इसकी कॉपी मौजूद है।   उन्होंने इसे अपने चाचा से प्राप्त किया जिन्होंने नेशनल ज्योग्राफिक इंस्टीट्यूट से ये प्रति प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल