
नई दिल्ली। तमिलनाडु के सलेम जिले में दो बसों के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह टक्कर एक बस में लगे कैमरे में कैद हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर अपनी सीट से उछलकर दूसरी तरफ जा गिरा। इस हैरान करने वाले हादसे में करीब ढाई दर्जन लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर शहर में तेजी से बस चला रहा है। बीच शहर में भी जहां ट्रैफिक है और लोग रास्ते में आवागमन कर रहे हैं, ड्राइविंग की स्टेयरिंग तेजी से इधर-उधर घूम रही है। कैमरे में एक-एक मूवमेंट कैद हो गई है।
सलेम आ रही थीं दोनों बसें, आमने-सामने हुई टक्कर
जिन दो बसों की टक्कर हुई है, उनमें एक एडप्पाडी से सलेम की ओर जा रही थी, जबकि सामने से आ रही बस तिरुचेंगोडे से सलेम की ओर जा रही थी। दोनों बसें निजी थीं। शहर में आने के बाद जिस तरह टक्कर हुई है, उसे देखकर समझा जा सकता है कि बसों की स्पीड कितनी तेज थी।
बस में लगे कैमरे में दिखा दोनों बसों की स्पीड तेज थी
इस हादसे के बाद वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जिस बस में कैमरा लगा है, वह तेज गति से चल रही है। तभी सामने से आ रही बस गलत लेन में चली गई, जिससे दोनों सामने से टकरा गईं। गनीमत यह थी कि टक्कर ड्राइवर साइड में कोने पर हुई। अगर यह टक्कर बीच में होती, तो नुकसान अधिक हो सकता था। टक्कर के बाद ड्राइवर दूसरी तरफ उछल गया और सवारियां सीट से नीचे गिर गईं।
घायलों को बचाने के लिए बाहर से लोगों ने दौड़ लगा दी
वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद बस का कांच टूट गया और बाहर से लोग बस में सवारियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। इस हादसे में 30 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सलेम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 25 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 66 हजार से ज्यादा बार देखा गया है जबकि साढ़े आठ सौ ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग
ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या
असम में आया जलजला, तिनके की तरह बहा पुल, पलक झपकते हुआ ओझल, 7 की मौत
आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News