
हैदराबाद. आयकर विभाग ने हैदराबाद (Hyderabad ) में एक फार्मास्युटिकल ग्रुप (pharmaceutical group) की तलाशी ली है, जिसमें लगभग 143 करोड़ रुपए कैश और 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता चला है। एजेंसी ने 6 अक्टूबर को तलाशी और जब्ती अभियान शुरू किया और 6 राज्यों में लगभग 50 जगहों पर छापे मारे थे। विभाग ने कहा कि ये फार्मास्युटिकल समूह इंटरमीडिएट, एक्टिव फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट (एपीआई) और फॉर्मूलेशन का काम करता है। अधिकांश प्रोडक्ट का निर्यात विदेशों यानी यू.एस.ए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में किया जाता है।
क्या-क्या सबूत मिले?
तलाशी के दौरान एजेंसी (Income Tax Department raids) ने उन ठिकाने की पहचान की जहां बही-खातों और कैश रखा गया था। इस दौरान डिजिटल प्रूफ, पेन ड्राइव सहित कई सबूत जुटाए गए। एजेंसी ने फर्जी और गैर-मौजूद संस्थाओं से की गई खरीद में गड़बड़ी और खर्च को लेकर इस केस की छानबीन की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया
एजेंसी (Pharmaceutical Group raids) ने कहा, कैश के अलावा जमीन की खरीद के लिए पैसे के भुगतान के सबूत भी मिले। कई अन्य गड़बड़ियों की भी पहचान की गई है। व्यक्तिगत खर्चों को कंपनी की किताबों में शामिल किया गया था। संबंधित पक्षों ने सरकारी रजिस्ट्रेशन रेट से कम कीमत पर जमीन खरीदी। एजेंसी के मुताबिक, हैदराबाद में फार्मास्युटिकल ग्रुप (Hetero pharmaceutical group) पर 6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान अबतक 550 करोड़ रुपए की आय का पता लगाया गया। अघोषित आय का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं