देश में कब होगा कोरोना का पीक प्वॉइन्ट? IIT वैज्ञानिकों ने बताया, कब होगी कोरोना के खात्में की शुरुआत

आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा, 11 से 15 मई के बीच कोरोना के सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 33 से 35 लाख के बीच हो सकते हैं। इसके बाद केस की संख्या कम होगी। मई के अंत तक तेजी से गिरावट आ सकती है।

नई दिल्ली. भारत में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर का पीक प्वॉइंट 11 से 15 मई के बीच हो सकती है। आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया कि तब 33-35 लाख कोरोना के एक्टिव केस होंगे। 

25 से 30 अप्रैल तक दिल्ली में दिखेगी तेजी
शुक्रवार तक भारत में 24.28 लाख एक्टिव केस हो गए। मई के मध्य तक यह लगभग 10 लाख तक बढ़ जाएगा। कानपुर और हैदराबाद में IIT के वैज्ञानिकों ने सुसाइडेबल, अंडरेटेड, टेस्टेड (पॉजिटिव), और रिमूव्ड एप्रोच (SUTRA) मॉडल से इस बात की जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने यह भी कहा कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में 25-30 अप्रैल तक तेजी से नए केस देखने को मिल सकते हैं, जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में पहले से ही नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। 

Latest Videos

11 से 15 मई तक कोरोना की पीक प्वॉइन्ट
आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा, 11 से 15 मई के बीच कोरोना के सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 33 से 35 लाख के बीच हो सकते हैं। इसके बाद केस की संख्या कम होगी। मई के अंत तक तेजी से गिरावट आ सकती है। तब कोरोना के केस में कमी देखी जाएगी। हालांकि इससे पहले भी इसी मॉडल से ये भविष्यवाणी की गई थी कि देश में एक्टिव केस 15 अप्रैल तक पीक प्वॉइंट पर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  

24 घंटे में 3.32 लाख नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16263695 हो चुकी है। 2,263 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 186920 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2428616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 13648159 है। देश में कोरोना वायरस के 59.12% सक्रिय मामले पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से हैं। 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 135478420 पर पहुंच चुका है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, योग-IPL मैच देखने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

कोरोना: नर्स ने मरीज को छूने से किया मना...तो खुद ही अपनों का इलाज करने लगे परिजन

कोरोना: मरीजों की जान बचाने के लिए यहां शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर

वेंटिलेटर पर शख्स के मुंह में लगी ऑक्सीजन फिर भी तंबाकू मलते नजर आया

कोरोना से बचने इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, संक्रमण का एक भी केस नहीं आया

कोरोना में डॉक्टर के पास जाना है मुश्किल, इन फोन नंबर्स पर घर बैठे मिलेगी सलाह

संकट के समय फ्री में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं ये बिजनेसमैन

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य