
कर्नाटक. शिवमोगा जिले के रंगनाथपुरा में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां स्ट्रीट डॉग्स के साथ इंसानों ने दरिंदों की हद पार कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 सितंबर को रंगनाथपुरा में एक सामूहिक कब्र में 150 कुत्तों को एक साथ मारकर दफन कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ कुत्तों की सांस चल रही थी, उसके बाद भी उन्हें दफन कर दिया गया। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे। फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है।
भौंकने से परेशान होकर जिंदा दफन किया
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने भौंकने की आवाज से परेशान होकर तम्माडीहल्ली जंगल में लगभग 150 कुत्तों को एक गड्ढे में दफन कर दिया। अधिकारियों ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। द न्यूज मिनट के मुताबिक, मारे गए और दफनाए गए कुत्तों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसा माना जाता है कि लगभग 150 पाए गए हैं।
शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि इस केस में एक स्पेशल टीम जांच कर रही है। वह वारदात वाली जगह पर भी पहुंची थी। वहां पर स्थानील लोगों से पूछताछ भी की गई। जांच के बाद वह टीम विभाग को अपनी रिपोर्ट भी सौपेगी। कुछ हफ्ते पहले हासन जिले के एक गांव में लगभग 38 बंदरों के साथ ही ऐसा ही सलूक किया गया था, जिसके बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
38 बंदर मृत पाए गए थे
मामला अगस्त का है। कर्नाटक के हसन जिले में एक गांव में 38 बंदर मृत पाए गए थे। उन्हें बोरियों में भरकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला था कि बंदर पकड़ने वालों को एक व्यक्ति ने ये काम दिया था। बदले में उन्हें 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। इस केस में पुलिस ने 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें-
डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी
Corona से भी ज्यादा खतरनाक है Nipah virus, क्या अभी तक इसकी कोई दवा बनी है?
जो बच्ची डांस कर रही थी, 24 घंटे बाद उसे लेकर डॉक्टर ने किया ऐसा खुलासा कि वह अब चल भी नहीं पा रही
9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News