Shocking Video: ऐसा तूफान आया कि फट गई घर की पूरी छत, करीब 966500 घरों से बिजली गायब

Published : Aug 30, 2021, 12:30 PM ISTUpdated : Aug 30, 2021, 12:35 PM IST
Shocking Video: ऐसा तूफान आया कि फट गई घर की पूरी छत, करीब 966500 घरों से बिजली गायब

सार

सोशल मीडिया पर तूफान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि तूफान की वजह से एक घर की पूरी छत ही उड़ जाती है।

Louisiana. यहां विनाशकारी तूफान इडा ने तबाही मचा रखी है। पुलिस ने अब तक पेड़ गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, लेकिन सोशल मीडिया पर तूफान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि तूफान की वजह से एक घर की पूरी छत ही उड़ जाती है। 

वीडियो यहां देखें

अधिकारी तूफान से हुए विनाश की जानकारी धीरे-धीरे जुटा रहे हैं। गवर्नर ने इसे आज के वक्त का सबसे तेज और विनाशकारी तूफान बताया। इस तूफान के आने के बाद पूरे शहर में अंधेरा हो गया। प्रशासन को डर है तेज हवा और बारिश से शहर की सीवरेज सिस्टम खराब न हो जाए। 

एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि
अधिकारियों ने बैटन रूज से लगभग 15 मील साउथ-ईस्ट में प्रेयरीविले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि अभी घटना की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। यहां 150mph की स्पीड से हवाएं चलीं। 

तूफान की वजह से 966,500 घरों में बिजली नहीं  
तेज तूफान की वजह से कम से कम 966500 घर में बिजली नहीं है। एनर्जी न्यू ऑरलियन्स ने कहा कि न्यू ऑरलियन्स के पूरे शहर का ट्रांसमिशन सिस्टम तूफान की वजह से छतिग्रस्त हो गया। लुइस आर्मस्ट्रांग न्यू ऑरलियन्स इंटरनेशन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि ये तूफान विनाशकारी और जानलेवा होगा। इसलिए मिसिसिपी और लुइसियाना के सभी लोग सावधानी बरतें। इसे गंभीरता से लें।

ये भी पढ़ें

1- पब्लिक में गाना गाने पर मिली क्रूर सजा, घर से घसीटकर ले आए, फिर बंदूक की बट से पीटा, अधमरा होने पर मारी गोली

2- 2 साल के बच्चे को गर्म कार में 3 घंटे तक लॉक किया, दाई ने बच्चे को ऐसे मौत दी कि हर कोई चौंक गया

3- यहां म्यूजिक, टीवी, रेडियो पर किसी महिला की आवाज नहीं आनी चाहिए, नहीं तो मौत तक की सजा मिलेगी

4- US ने 7350 मील दूर बैठ काबुल ब्लास्ट प्लानर को किया टारगेट, जानें ड्रोन कैसे ला सकता है युद्ध में क्रांति

5- पॉर्न की ऐसी लत कि कर्मचारी ने बॉस को लगाया करोड़ों का चूना, पैसों से उसने ऐसा काम किया कि कंपनी हुई बर्बाद

PREV

Recommended Stories

132 रु के लिए युवती का ड्रामा? वायरल वीडियो में देखें महिला पैसेंजर की दादागिरी
चाकू अड़ाकर महिला को लूटने आए थे लुटेरे-उल्टा पड़ गया दांव, Watch Video