सिर्फ इसलिए यह शख्स एयरपोर्ट को समझता है अपना घर, 14 साल से पुलिस हटा रही, मगर सामान लेकर फिर रहने आ जाता है

वेई नाम का यह शख्स घर छोड़कर 14 साल से बीजिंग एयरपोर्ट (Beijing Airport) पर ही रह रहा है। कई बार पुलिस (Police) उसे हटाती है और घर छोड़कर आती है, मगर परिवार छोड़कर सामान के साथ वापस लौट आता है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में तमाम लोग हैं, जो अजीबो-गरीब (Azab-Gazab) हरकत करते हैं। कुछ जानबूझकर तो कोई अपने स्वभाव या बीमारी की वजह से। इन हरकतों की वजह से कुछ के घर वाले उन्हें निकाल देते हैं, तो कई खुद परिवार छोड़कर निकल जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला चीन (China) से आया है। यहां एक शख्स की करीब 40 साल की उम्र में नौकरी छूट गई, जिससे वह काफी निराश हो गया। निराशा की वजह से उसे डिप्रेशन ने घेर लिया। इसके साथ ही शराब और सिगरेट पीने की बुरी लत भी लग गई। अब इस शख्स का कहना है कि परिवार वाले पैसे मांगते हैं, मैं उन्हें कहां से दूं। ऐसे में मैंने उन्हे ही छोड़ दिया और नशे को पकड़ लिया। 

चीन में बीजिंग एयरपोर्ट (Beijing Airport) पर एक शख्स बीते 14 साल से उसे अपना घर मानता आ रहा है। अपना घर छोड़कर 14 साल से वह यहीं रह रहा है। कई बार पुलिस उसे हटाती है और घर छोड़कर आती है, मगर परिवार छोड़कर सामान के साथ वापस लौट आता है। इस शख्स का कहना है कि उसकी कुछ आदतें हैं, जो घर वालों को पंसद नहीं हैं। रोज बहस होती, इसलिए उन्हें छोड़ दिया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: ऐसा युद्ध जिसमें हजारों सैनिक मरे, मगर दोनों रियासत के राजा को युद्ध की जानकारी भी नहीं हुई 

नौकरी छूट गई, बुरी लत पकड़ ली 
दरअसल, इस शख्स का नाम वेई जियागुओ है। उसकी नौकरी करीब 40 साल की उम्र में छूट गई। जिंदगी से निराश होने के बाद वह शराब और सिगरेट की लत में आ गया। धीरे-धीरे डिप्रेशन का मरीज भी बन गया। तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी बुरी लत छूट नहीं पाई। परिवार वाले जब मना करते, तब उनसे तंग होकर घर छोड़ दिया और एयरपोर्ट को आशियाना बना लिया। 

यह भी पढ़ें: सरकारी बस में सफर कर रहे मुर्गे का कटा टिकट, जाने फिर क्या हुआ   

घर से दूर खुश हूं, अब नहीं जाऊंगा 
इस शख्स का कहना है कि घर पर उसे कोई आजादी नहीं है, इसलिए वह अब परिवार के साथ नहीं रहना चाहता। वे मुझसे पैसा मांगते हैं, मैं कहां से दूं। मैं घर से दूर परिवारवालों के बिना खुश हूं। कई बार एयरपोर्ट सिक्योरिटी और पुलिस स्टाफ वेई को घर छोड़कर आती है, मगर वह इलेक्ट्रिक कुकर और दो-तीन सूटकेस में कपड़े और जरूरत के सामान लेकर वापस एयरपोर्ट आ जाता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह भी पढ़ें: शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील   

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025