मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर चलता दिखा शख्स.. थोड़ी देर बाद हुआ ओझल, लोगों ने समझा 'भूत'

Published : Aug 20, 2022, 03:45 PM ISTUpdated : Aug 20, 2022, 03:50 PM IST
मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर चलता दिखा शख्स.. थोड़ी देर बाद हुआ ओझल, लोगों ने समझा 'भूत'

सार

पश्चिम दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर एक शख्स पैदल चलता दिखा। कुछ देर बाद वह ओझल हो गया। जब वह ट्रैक पर चल रहा था, तब नीचे सड़क पर खड़ी भीड़ जोर-जोर से चिल्ला रही थी, मगर उसे जैसे शोर सुनाई ही नहीं दे रहा था। 

नई दिल्ली। हम सबके जीवन में बहुत सी घटनाएं ऐसी होती हैं, जो लंबे समय तक हमारी यादों में बसी रह जाती हैं और पीछे कई सवाल छोड़ जाती हैं। कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें हम भूलने भी नहीं देना चाहते। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन ट्रैक पर और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

दरअसल, दिल्ली के पश्चिमी क्षेत्र नांगलोई में मेट्रो स्टेशन की पटरियों पर एक शख्स को टहलते हुए देखा गया। नीचे खड़ी भीड़ उस शख्स को देखकर चिल्ला रही थी और वहां से हटने के लिए कह रही है। इस बीच किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो को करीब सवा करोड़ बार देखा गया है और यह ऑनलाइन अब भी वायरल है। 

 

 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को आमिर खान नाम के अकाउंट से पोस्ट कियाा गया है। इस छोटी सी वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि नांगलोई मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर एक व्यक्ति लापरवाही पूर्वक चलता देखा गया है। नीचे सड़क पर खड़ी भीड़ उसे देखकर जोर-जोर से चिल्ला रही है और सीटी बजा रही है। हालांकि, उस आदमी ने न तो भीड़ और न ही किसी शोर-शराबे पर ध्यान दिया। बस, बेपरवाह से चलता गया और कुछ दूर जाकर उसका दिखना बंद हो गया। 

लगता है दोपहर के खाने के बाद टहलने निकल गया 
वैसे, यह बताने की जरूरत नहीं कि सोशल मीडिया पर इस तरह का हैरान करने वाला वीडियो आने के कुछ ही देर बाद यह वायरल हो गया। एक लाख 36 हजार से भी अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है और हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, इस जगह को लेकर बहुत से लोग काफी पहले से कुछ-कुछ कहते आ रहे हैं, लगता है वह बात सही है। वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, दोपहर के खाने के बाद यह शख्स टहलने निकला है। वहीं, बहुत से यूजर्स ने इस लापरवाही के लिए मेट्रो प्रशासन को जिम्मेदार माना और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था तथा सतर्कता पहले जैसी नहीं रह गई है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो