
नई दिल्ली। एलियंस (Alien) को लेकर लोगों की उत्सुकता हमेशा बनी रहती है। लोग अक्सर सोचते हैं कि एलियंस की दुनिया (Alien's World) कितनी पुरानी हो सकती है। कौन से ग्रह होंगे, जहां वे रहते हैं। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने इसका जवाब खोज लिया है। नासा कई साल से इसका जवाब तलाश रही थी और अब उसने दावा किया है कि उसे इसका जवाब मिल गया है।
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, सौर मंडल के अलावा भी अंतरिक्ष में पांच हजार ऐसी दुनिया हैं, जिनके बारे में हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। नासा ने ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट के सहयोग से इसका पता लगाया है। ये सभी ग्रह सौर मंडल या फिर आकाश गंगा के बाहर हैं। यही वजह है कि इन्हें एक्सोप्लेनेट कहा जाता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है। नासा इससे पहले 90 के दशक में एक्सोप्लेनेट खोज चुका है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट: दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में भारत के 63 शहर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी
सौर मंडल के बाहर 65 ग्रहों का बैच
नासा ने दावा किया है कि सौर मंडल के बाहर 65 ग्रहों का बैच देखा गया है। इन्हें नासा एक्सोप्लेनेट अर्काइव में रखा गया है। कॉस्मिक माइलस्टोन के तौर पर इन्हें रेखांकित किया जा रहा है। प्रत्येक एक्सोप्लेनेट खुद में एक दुनिया है। एक्सोप्लेनेट अर्काइव साइंस के प्रमुख जेसी क्रिश्चियन सेन के मुताबिक, ये अच्छा संकेत है। अब इसके बारे और विस्तार से जानना चाहते हैं।
तीन साल में एक हजार संख्या बढ़ी
नासा के अनुसार, वर्ष 2019 में चार हजार एक्सोप्लेनेट खोज लिए थे। अब यह संख्या लगभग पांच हजार हो चुकी है। पूरी दुनिया में वैज्ञानिकों की यह उत्सुकता है कि ये एक्सोप्लेनेट मानव के लिए बसने की जगह बन सकती है या फिर नहीं। हाल ही में जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से इन ग्रहों के बारे ज्यादा जानकारी जुटा चुके हैं। वहीं, इसके पहले स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप, केपलर स्पेस टेलिस्कोप और अब ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट की मदद से नई दुनिया खोजी गई है।
यह भी पढ़ें: आधी रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा ने मीडिया से की खास अपील- मेहनत सुनसान होनी चाहिए
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: तीन तरह के होते हैं कश्मीरी पंडित, जानें यहां कुछ मुस्लिम खुद को क्यों बताते हैं पंडित
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News