सबसे पहले बात एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिब्यूट ए मोदिग्लिआनी की। 6 जुलाई 2021 को पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी के पानी की कीमत लगभग 44.5 लाख रुपए है।
क्या वायरल हो रहा है: सोशल मीडिया पर नीता अंबानी (Nita Ambani) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है, नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी (Most Expensive Water in World) पीती हैं। जानकारी के अनुसार एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिब्यूट ए मोदिग्लिआनी (Acqua di Cristallo Tribute a Modigliani) की बोतल से पानी पीती हैं। 750 एमएल की इस पानी की कीमत 42 लाख रुपए है। इसके पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है जो इंसान के शरीर के लिए बेहद लाभदायक मानी जाती है।
वायरल तस्वीर का सच:
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर नीता अंबानी की वायरल तस्वीर फेक है। तस्वीर के साथ 42 लाख रुपए का पानी पीने का दावा झूठा है। मूल तस्वीर में वे प्लास्टिक की बोतल से पानी पीती हुई दिख रही हैं। उनकी तस्वीर को फोटोशॉप करके दूसरी बोतल दिखा दी गई है। हां। ये सच है कि 42 लाख रुपए का पानी होता है। लेकिन वायरल तस्वीर में नीता अंबानी 42 लाख रुपए का पानी नहीं पी रही हैं।
ये भी पढ़ें...
साधारण नहीं, एक पुलिसवाली है ये लड़की, इसे लेकर ऑफिस में ऐसी अफवाह उड़ी कि करना पड़ा सस्पेंड
कोरोना के बाद फैल सकती है एक और महामारी, चीन के बाजारों में मिले 18 हाई रिस्क वाले वायरस