कहीं रोटी तो कहीं अजगर वाली बेडशीट, सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने मचाई धूम

Published : Dec 05, 2021, 05:37 PM IST
कहीं रोटी तो कहीं अजगर वाली बेडशीट, सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने मचाई धूम

सार

पद्मा लक्ष्मी की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, आपका सारा बिस्तर खा लेने के बाद क्या होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, जब मैं फास्ट रहूंगा तो ये मेरी मदद करेगा।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन किसी पोस्ट को कोई बड़ी हस्ती ट्वीट कर दे तो उसका महत्व बढ़ जाता है। एक बेडशीट की तस्वीर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उसे ऑथर और टॉप चीफ होस्ट पद्मा लक्ष्मी ने पोस्ट कर दिया। इसके बाद क्या था। वो पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी। पोस्ट को करीब 2 हजार लोगों ने लाइक किया और 88 से ज्यादा कमेंट्स आए। इतना तक तो फिर भी समझ में आता है। कुछ यूजर्स तो ऐसे मिले जिन्होंने उनकी पोस्ट की गई तस्वीर जैसी दिखने वाली दूसरी तस्वीर को भी पोस्ट किया। 

बेडशीट की तस्वीर में क्या था?
तस्वीर को देखते ही बेडशीट की खासियत का पता चल जाता है। बिस्तर पर बिछाई गई बेडशीट रोटी जैसी है। इसपर सोने पर ऐसा लगेगा मानो और किसी रोटी पर सोए हुए हैं। पद्मा लक्ष्मी ने जिस पोस्ट के स्क्रीन शॉट को शेयर किया है, उसमें लिखा है, नॉन बेड फॉर सेल। साथ में दो तकिया भी मिलेंगे। इस 3डी प्रिंट वाली बेडशीट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ ने फनी कमेंट्स किए तो कुछ ने ऐसी ही दिखने वाली दूसरी तस्वीरों को पोस्ट किया।

"आपका सारा बिस्तर खा लूंगा"
पद्मा लक्ष्मी की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, आपका सारा बिस्तर खा लेने के बाद क्या होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, जब मैं फास्ट रहूंगा तो ये मेरी मदद करेगा। इसे देककर फास्ट में पेट भरा जा सकता है साथ ही साथ आपका फास्ट भी पूरा हो जाएगा। क्योंकि भूखा सोना काफी कठिन है। एक अन्य व्यक्ति ने कुछ नॉन की तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि मैं इन्हें अपने बिस्तर पर बिछा लेता हूं फिर इन्हीं पर सोऊंगा। एक यूजर ने तो जो तस्वीर पोस्ट की वह और भी ज्यादा डराने वाली थी। उसने बेटर दैन दिस लिखकर अजगर के प्रिंट वाली बेडशीट की फोटो डाल दी। उसे देखकर लोगों ने कहा कि आखिर किसी को इस बिस्तर पर नींद कैसे आएगी। रात में यही डर लगा रहेगा कि कहीं अजगर जकड़ न ले।  

ये भी पढ़ें.

महिला ने विमान के अंदर बिल्ली को कराई Breastfeeding, क्रू मेंबर ने रोका तो ऐसा विवाद हुआ कि कहानी हो गई वायरल

Pakistan में मौत का तांडव: सैकड़ों लोगों ने श्रीलंकाई नागरिक को घेरकर मारा-हाथ पैर तोड़े, फिर जिंदा जलाया

मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट

'मुझे पैदा ही क्यों होने दिया, मार देते..' लड़की ने मां के डॉक्टर पर लगाए आरोप, मिला करोड़ों रु का मुआवजा

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH