कैंची होने के बावजूद पाकिस्तानी मंत्री ने घटिया तरीके से काटा रिबन, मजाक उड़ा तो बताई पूरी कहानी

Published : Sep 03, 2021, 05:52 PM ISTUpdated : Sep 03, 2021, 06:32 PM IST
कैंची होने के बावजूद पाकिस्तानी मंत्री ने घटिया तरीके से काटा रिबन, मजाक उड़ा तो बताई पूरी कहानी

सार

वीडियो 2 सितंबर का है। जेल मंत्री फैयाज उल हसन चौहान को अपने रावलपिंडी निर्वाचन क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था। मंत्री जी वहां पहुंचे और कैंची से रिबन काटने की कोशिश की।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के नेता और मंत्री अपनी उटपटांग हरकतों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला ऐसे ही एक मंत्री का है। वह एक दुकान में उद्घाटन के लिए पहुंचे। वहां कैची से नहीं बल्कि दांतों से ही रिबन काटने लगे। अब दांत से रिबन काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

47 हजार से अधिक बार देखा गया वीडियो
वीडियो 2 सितंबर का है। जेल मंत्री फैयाज उल हसन चौहान को अपने रावलपिंडी निर्वाचन क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था। मंत्री जी वहां पहुंचे और कैंची से रिबन काटने की कोशिश की। लेकिन जब कैंची से रिबन नहीं कटा तो उन्होंने अपने दांत का इस्तेमाल कर रिबन काट दिया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। 

ये रहा वायरल वीडियो

21 सेकंड की क्लिप पर मंत्री जी ने सफाई भी दी
दांतों से रिबन काटने का 21 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अब तक इसे 47000 से अधिक बार देखा जा चुका है। ट्विटर पर एक अलग पोस्ट में फयाज उल हसन चौहान ने भी वीडियो शेयर किया है और कहा कि कैंची कुंद और खराब थी इसलिए दांत से काटा।

लोगों ने लिए मजे, कहा- दांत तो कैंची से भी तेज हैं
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर खूब मजे लिए। एक यूजर ने लिखा कि भाईसाब की जबान कैंची से तेज चलती है। किसी ने लिखा कि महान हैं ऐसे मंत्री। रॉकी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि इनके दांत कैंची से भी तेज हैं।

ये भी पढ़ें..

1- पानी पुरी की वजह से पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताई मौत के पीछे चौंकाने वाली कहानी

2- गर्भवती महिलाएं बुजुर्गों की मौत से रेस: रेगिस्तान में दौड़ना पड़ रहा, न जाने कब कहां से गोली चल जाए

3- ये कोई कलर वाली ड्रेस नहीं है, बल्कि एक क्रिमिनल की सोची चाल है, हकीकत जानेंगे तो आप भी पकड़ लेंगे माथा

4- भगवान न करें यहां कोई आए...तालिबान ने जारी किया प्रोपगेंडा वीडियो, कहा- यहां जानवरों जैसा सलूक करते थे

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH