
नई दिल्ली। ब्रिटेन में एक महिला ने मौके की नजाकत को भांपते हुए बिजली सी फुर्ती दिखाई और अपने कुत्ते को गिरने से बचा लिया, जो खिड़की से अचानक ही कूद गया था। ब्रिटेन की राहेल ग्रीन अपने घर के बाहर पार्सल देने आए शख्स से सामान ले रहीं थीं, तभी उन्हें हैरान करने वाली चीज होती दिखी।
राहेल घर के बाहर पार्सल ले रही थीं, तभी उन्होंने ऊपर खिड़की पर देखा तो उनका कुत्ता बाहर की ओर झांक रहा था। राहेल ने जोर से चिल्लाकर उसे अंदर जाने को कहा, मगर इस बीच कुत्ता नीचे कूद जाता है और यह देखते ही राहे सारा काम छोड़कर खिड़की ओर दौड़ती हैं और कुत्ते को गोद में लपक लेती हैं।
पूरी घटना डोरबेल के पास लगे कैमरे में कैद हुई
यह सब कुछ डोरबेल के पास लगे कैमरे में कैद हो जाता है। हालांकि, राहेल को अपनी फुर्ती पर फख्र हुआ। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में वर्क फ्राम होम के दौरान उनकी एक्टिविटी बहुत ज्यादा नहीं हो पाई। इससे वह अक्सर डल महसूस करती थीं, लेकिन कुत्ते को बचाने के दौरान जो फुर्ती और तेजी दिखी वह अद्भुत थी और इसे देखने बाद मुझे लगा कि यह अब भी मुझमें बाकी है।
पार्सल लेते समय खिड़की का कांच हिला और ध्यान उधर गया
राहेल के अनुसार, मैं उस दिन पार्सल ले रही थी। सारे दरवाजे और खिड़गी बंद थे। मेरा ध्यान पार्सल लेने पर था। तभी मुझे पहले मंजिल की खिड़की हिलती दिखी। सूर्य की रौशनी शीशे पर इधर-उधर होने से मेरा ध्यान वहां गया। तब मैंने देखा कि मेरा कुत्ता बाहर आने की कोशिश कर रहा है। मैंने चिल्लाते हुए कहा कि वह अंदर जाए। लेकिन तब तक उसने ठान लिया कि उसे बाहर जाना है।
मेरी फुर्ती और तेजी की वजह से बच सका कुत्ता
राहेल के मुताबिक, जैसे ही उसने खिड़की से छलांग लगाई, मैं सब कुछ छोड़कर उस तरफ दौड़ पड़ी। मेरा सारा ध्यान कुत्ते को बचाने पर था। मैंने तेजी से गिरते हुए अपने कुत्ते को गोद में लपक लिया। इस फुर्ती और तेजी की वजह से ही वह आज जिंदा बच सका है, वरना इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उसका संभलना मुश्किल था। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया गया है, जिसके बाद यह वायरल हो गया है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा
मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं
परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख
OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News