तीन क्लिप्स में देखें भूकंप की शुरुआत से लेकर खत्म होने तक मची भयानक तबाही। इमारतें, सड़कें, हवाईपट्टी सबकुछ तबाह हो गया। रह गया तो सिर्फ मलबा और लाशों के ढेर। देखें वीडियो…
वायरल डेस्क. तुर्किये (Turkey, Turkiye) में 6 फरवरी की अल सुबह 4 बजकर 17 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह 6:47) पर आए विनाशकारी भूकंप के वीडियो सामने आने लगे हैं। कई लोगों ने इस डरावने पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश की। तीन क्लिप्स में देखें भूकंप की शुरुआत से लेकर खत्म होने तक मची भयानक तबाही। इमारतें, सड़कें, हवाईपट्टी सबकुछ तबाह हो गया। रह गया तो सिर्फ मलबा और लाशों के ढेर।