
काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का तांडव जारी है। काबुल एयरपोर्ट पर पिछले एक हफ्ते से अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एयरपोर्ट में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों को सैनिक सफेद चादरों से ढकते हुए नजर आ रहे हैं। स्टुअर्ट रामसे ने वहां के हालात को डराने वाला बताया।
स्काई न्यूज के मुताबिक, हजारों लोग एयरपोर्ट के अंदर जाना चाहते हैं। वे इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को एयरपोर्ट पर भगदड़ का माहौल था। एक तरफ बाहर फायरिंग हो रही थी और अंदर भगदड़ की स्थिति थी। सैनिक खुद की भी सुरक्षा कर रहे थे।
कई लोगों की कुचलने से मौत
लाइन में लगे कई लोग एक दूसरे पर गिर गए। कई की कुचलने से मौत हो गई। वहां पुरुष, महिलाएं और ढेर सारे बच्चे थे। वहां कई लोग बेहोश थे और कईयों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच की। फिर शवों को सफेद चादर में ढक दिया।
बच्चो को बचाने में लगे हैं सैनिक
एयरपोर्ट का नजारा डराने वाला था। स्काई न्यूज के मुताबिक, वहां अमेरिका और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं। एयरपोर्ट की बाउंड्री के बाहर से महिलाएं उन्हें अपने बच्चे पकड़ा रही हैं। जिससे की वे सुरक्षित रहें। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कभी-कभी सैनिकों ने भी हवा में गोलियां चलाईं।
अमेरिकी वर्दी में नजर आए तालिबानी
तालिबान ने एक प्रोपगेंडा वीडियो में अमेरिका का मजाक उड़ाया है। वीडियो में तालिबानी लड़ाके अमेरिकी सेना की वर्दी और गियर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में अमेरिका में बनी असॉल्ट राइफल भी दिखाई दे रही है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने हुए एम-4 और एम-16 असॉल्ट राइफल लिए नजर आए।
ये भी पढ़ें
1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई
3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली
4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News