अमेरिकी सैनिकों की वर्दी में दिखे लड़ाके, तालिबान ने प्रोपगेंडा वीडियो जारी कर अमेरिका का मजाक उड़ाया

Published : Aug 21, 2021, 06:05 PM IST
अमेरिकी सैनिकों की वर्दी में दिखे लड़ाके, तालिबान ने प्रोपगेंडा वीडियो जारी कर अमेरिका का मजाक उड़ाया

सार

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने हुए एम-4 और एम-16 असॉल्ट राइफल लिए नजर आए। 

काबुल. तालिबान ने एक प्रोपगेंडा वीडियो में अमेरिका का मजाक उड़ाया है। वीडियो में तालिबानी लड़ाके अमेरिकी सेना की वर्दी और गियर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में अमेरिका में बनी असॉल्ट राइफल भी दिखाई दे रही है। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लगता है कि अफगानिस्तान में के लिए दी गई अमेरिकी हथियार तालिबान के हाथ लग चुके हैं।  

तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आए
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने हुए एम-4 और एम-16 असॉल्ट राइफल लिए नजर आए। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल सहित लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। 

तालिबान ने हथियारों पर किया कब्जा
तालिबानी लड़ाकों ने आसानी से अफगानी सेना को हरा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने अरबों डॉलर के अमेरिकी हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया, जो कुछ भी नष्ट नहीं हुआ है वह अब तालिबान का है।

सरकार चलाने में हक्कानी नेटवर्क का दखल
काबुल में सरकार के गठन में हक्कानी नेटवर्क का दखल हो सकता है। शुक्रवार को तालिबान से अलग हुए हक्कानी नेटवर्क के खलील हक्कानी को काबुल में देखा गया। वह एम - 4 राइफल पकड़े हुए एक मस्जिद में उपदेश दे रहा था।  

ये भी पढ़ें...

1- कौन है वह जासूस जो कर सकता है तालिबान का अंत! पांच शेरों वाली घाटी में कर रहा तालिबान से युद्ध की तैयारी

2- किसी को गोली मारी, दुपट्टे से गला घोंटा और हाथ की नस काट दी, तालिबान ने हजारा के 9 लोगों को दी खौफनाक मौत

3- तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख

4- Taliban की क्रूरता: इस पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो सरेंडर के बाद भी मारी गोली, लाश पर भी की फायरिंग

5- प्लेन, गन, नाइट विजन गॉगल्स...तालिबान के हाथ लगे अमेरिका के ऐसे हथियार, जो मचा सकते हैं तबाही

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH